दोस्तों अगर आप मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड में निवेश करना चाहते हैं। और यह कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रोथ कर सकती है? इसे जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमने इस लेख में कंपनी का पिछले 10 सालों का वित्तीय इतिहास का एनालिसिस किया है। इसी के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद Max Healthcare Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी इस कंपनी का आसानी से वित्तीय एनालिसिस कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि भविष्य में मैक्स हेल्थकेयर शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?
मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड की जानकारी ( Max Healthcare Ltd Information)
दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 2001 में हुई है। कंपनी के संस्थापक Analjit Singh है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है। यह कंपनी मुख्य रूप से हेल्थ केयर सर्विसेस प्रोवाइड करती है। भारत में इस कंपनी की नेटवर्क चैन दूसरे नंबर पर आती है। यह कंपनी भारत के कई मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मेडिकल सेंटर्स, प्राइमरी क्लीनिक, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल्स के साथ जुड़ी हुई है। इन हॉस्पिटल नेटवर्क के माध्यम से यह कंपनी मेडिकल सर्विस, रेडियोलॉजी सर्विस, पैथोलॉजी सर्विस आदी तरह की सेवाएं देती है।
Max Healthcare के मुख्य कार्य और सेवाएं
सर्जरी
यह कंपनी रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, प्रत्यारोपण आदि तरह की सर्जरी करती है।
मरीजों की सेवाएं
अगर मरीज के घर पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ देखभाल की जरूरत है, तो यह कंपनी निवारक, अस्पताल के पूर्व और पश्चात देखभाल, जो मरीज गंभीर है उन्हें आईसीयू की देखभाल इत्यादि तरीके की सेवाएं देती है।
डिजिटल ऐप
प्रोपराइटरी डिजिटल प्लेटफॉर्म मैक्स माय हेल्थ केयर यह क्लीनिकल सेवाओं के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है।
Max Healthcare Ltd का वित्तीय इतिहास
2020 में इस कंपनी का शेयर सिर्फ ₹110 के आसपास ट्रेड कर रहा था। 2020 से लेकर 2024 तक इस शेयर में तेजी दिखाई दी है। वर्तमान समय में यह लेख लिखते समय मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड का शेयर प्राइस 870 रुपए से ज्यादा है। अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है तो भविष्य में नीचे दी हुई सभी संभावनाएं आसानी से हिट हो सकती है।
Max Healthcare Ltd का फंडामेंटल एनालिसिस और बैलेंस शीट
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड का मार्केट कैप 85000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। फंडामेंटल एनालिसिस में आपको नीचे दिए हुए अनुपातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
1) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड का फेस वैल्यू ₹10 है, और बुक वैल्यू 86. 5 है।
2) इस कंपनी का PE अनुपात 80.7 है।
3) यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.17% का डिविडेंड देती है।
4) कंपनी का ROCE 16% है और ROE 13.4% है।
5) इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में लगभग 780% CAGR दिया है।
6) कंपनी का शेयर उसके बुक वैल्यू से लगभग 10.1 टाइम्स ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है।
और विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
मैक्स हेल्थकेयर कंपनी ने पिछले 5 सालों में 26% सेल्स ग्रोथ दिखाई है। जो बढ़कर 29% हुई है। इसी के साथ कंपनी ने पिछले 5 साल में 780% प्रॉफिट ग्रोथ दी है। अगर भविष्य में कंपनी इसी तरह काम करती है तो, Max Healthcare Share Price Target 2025 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 950 Rs
Second Target: 1160 Rs
Third Target: 1430 Rs
अगर कंपनी अपने सेल्स को और बढ़ती है तो Max Healthcare Share Price Target 2025 में 950 रुपए से लेकर 1430 रुपए के बीच आसानी से हिट हो सकता है।
यह कंपनी लगभग 19 अस्पताल को ऑपरेट करते हैं जिसमें 4000 से ज्यादा बेड है। कंपनी का टोटल रेवेन्यू लगभग 6236 करोड रुपए है। 2024 में रिवेन्यू 1.54KCr है, जो पिछले साल से 20% से ज्यादा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 2026 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 1520 Rs
Second Target: 1680 Rs
Third Target: 1760 Rs
कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए Max Healthcare Share Price Target 2026 में 1520 रुपए से लेकर 1760 रुपए के बीच हो सकता है।
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने पिछले 5 सालों में 11% इक्विटी रिटर्न दिया है। जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 13% हुए हैं। 2023 में कंपनी के पास 6439 करोड़ के रिजर्व थे जो बढ़कर 2024 के 7436 करोड़ हो गए हैं। 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1104 करोड़ हो गया है। अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को इसी तरह बरकरार रखती है तो 2027 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 1850 Rs
Second Target: 1960 Rs
Third Target: 2040 Rs
Max Healthcare Share Price Target 2027 में लगभग 1850 रुपए से लेकर 2040 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Beml Share Price Target
2023 में कंपनी की टोटल लायबिलिटी 10102 करोड रुपए थी, जो बढ़कर 2024 में 12000 करोड रुपए हो गई है। कंपनी टोटल असेट्स को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा हुआ है। टोटल असेट्स भी टोटल लायबिलिटी जितने हैं। इसीलिए 2030 में मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड का शेयर प्राइस इस तरह हो सकता है।
First Target: 2540 Rs
Second Target: 2630 Rs
Third Target: 2750 Rs
Max Healthcare Share Price Target 2030 में लगभग 2540 रुपए से लेकर 2750 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Captain Pipes share price target
जो निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, वह किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले इस तरह के लंबे टारगेट को जानना पसंद करते हैं। इस कंपनी का पूरा एनालिसिस करने के बाद 2040 में यह संभावनाएं हो सकती है।
First Target: 5800 Rs
Second Target: 6200 Rs
Third Target: 6750 Rs
Max Healthcare Share Price Target 2040 में लगभग 5800 से लेकर 6750 के बीच हो सकता है।
अगर कोई निवेशक अपने अगली पीढ़ी के लिए निवेश करना चाहता है। तो उसे इस तरह के टारगेट को जरुर देखना चाहिए। हमारा भारत देश 2050 तक एक महासत्ता देश बन सकता है। भारत की इकोनॉमी 2050 तक बहुत बड़ी बन सकती है। इसका फायदा सभी हेल्थ केयर कंपनी को हो सकता है। इसीलिए मैथ्स सेल केयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड का शेयर प्राइस 2050 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 12400 Rs
Second Target: 13600 Rs
Third Target: 14500 Rs
Max Healthcare Share Price Target 2040 में लगभग 12400 से लेकर 14500 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Vikas Lifecare share price target
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Is Max Healthcare a good buy for long term?
अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है तो भविष्य में और तेजी से आगे बढ़ सकती है इसीलिए इसे भविष्य के लिए खरीदना अच्छी बात हो सकती है।
2) What is the future price of Maxhealth stock?
मैक्स हेल्थ स्टॉक की फ्यूचर प्राइस 2025 में ₹900 से 2050 तक 14000 रुपए तक हो सकती है।
3) Is Max Healthcare listed?
जी हां, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड यह कंपनी लिस्टेड है।
4) What is Max Healthcare famous for?
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड कंपनी हेल्थकेयर की सेवाएं देने के लिए फेमस है।
Conclusion ( सारांश )
मैक्स हेल्थकेयर शेयर प्राइस जाने से पहले हमने इस कंपनी का पिछले 10 सालों का वित्तीय एनालिसिस किया है। इसी के साथ Max Healthcare Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं बताने से पहले कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस किया गया है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी कंपनी का वित्तीय एनालिसिस आसानी से कर सकते हैं। इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
Disclamer ( डिस्क्लेमर )
इस वेबसाइट पर दिए गई सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। यह प्लेटफॉर्म आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले। क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड की जानकारी ( Max Healthcare Ltd Information)
- 2 Max Healthcare Ltd का वित्तीय इतिहास
- 3 Max Healthcare Ltd का फंडामेंटल एनालिसिस और बैलेंस शीट
- 4 Max Healthcare Share Price Target 2025
- 5 Max Healthcare Share Price Target 2026
- 6 Max Healthcare Share Price Target 2027
- 7 Max Healthcare Share Price Target 2030
- 8 Max Healthcare Share Price Target 2040
- 9 Max Healthcare Share Price Target 2050
- 10 FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- 11 Conclusion ( सारांश )
- 12 Disclamer ( डिस्क्लेमर )
1 thought on “Max Healthcare Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”