Patel Engineering Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, और Patel Engineering Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है, यह जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए है। हम इस लेख में हमारे कई वर्षों के अनुभव से इस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके आपको Patel Engineering Share Price Target 2025 से 2050 तक की सभी संभावनाएं बताने की कोशिश करेंगे।

इस लेख में हम Patel Engineering Ltd कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को विस्तार से एनालिसिस करेंगे। जिससे इस कंपनी की भविष्य की सभी संभावनाएं आपको आसानी से समझ में आ सकती है। कंपनी का फाइनेंशियल रिपोर्ट, बैलेंस शीट और सभी प्रकार के वित्तीय अनुपात इस लेख में बताने की कोशिश की गई है।

Patel Engineering Ltd क्या है ( What is Patel Engineering Ltd )

दोस्तों यह कंपनी शहरी और ग्रामीण इलाकों में कंस्ट्रक्शन का काम करती है। यह कंपनी रोड, टनल, डैम, आदि तरह के इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर तैयार करने का काम करती है। इसी के साथ यह कंपनी वाटर सप्लाई करने का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना 1949 में हुई है।

यह कंपनी सरकारी कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट लेकर उन्हें सहायता करने का काम भी करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। यह कंपनी हाइड्रो पावर, इरीगेशन और टनलिंग सेगमेंट में भी काम करती है।

Patel Engineering Ltd वर्तमान वित्त एनालिसिस और अनुपात

दोस्तों “Patel Engineering Share Price Target 2025” जानने से पहले कंपनी वर्तमान समय में किस तरह वित्तीय  प्रदर्शन कर रही है, यह जानना जरूरी होता है। वर्तमान वित्तीय स्थिति से कंपनी की भविष्य की संभावना समझ पाना आसान होता है।

  • कंपनी का मार्केट कैप 4998 करोड रुपए है।
  • कंपनी का PE 22.6 है।
  • किस कंपनी की बुक वैल्यू 44. 8 रुपए है और फेस वैल्यू एक रुपए है।
  • कंपनी का ROCE 13.9% है और ROE 7.34% है।
  • यह कंपनी अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।
  • कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का हाई 77.50 रुपए है।
  • कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का लो 27.95 है।

और  एनालिसिस करने के लिए नीचे दिए गए बैलेंस शीट का उपयोग करें।

Patel Engineering share price target  balance sheet

Patel Engineering Share Price Target 2025 से 2050 तक

दोस्तों अगर इस कंपनी के लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात की जाए तो इस कंपनी में 2007 में निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। 2007 में इस कंपनी के शेर की कीमत ₹600 के ऊपर चली गई थी। जो आज तक फिर से उस कीमत पर नहीं पहुंच पाई है। लेकिन 2009 में कंपनी की शेर में फिर से एक बार 300 के ऊपर छलांग लगाई थी। बात नहीं है कंपनी ऊपर नीचे होते हुए 2023 तक कम- ज्यादा रिटर्न दे रही थी। लेकिन 2023 की कंपनी के शेयर में पॉजिटिव हलचल दिखाई दे रही है। मार्च 2023 से कंपनी का शेयर 13 रुपए बढ़ते हुए ₹60 के करीब आ गया है। और इसी के साथ कंपनी ने अपने फाइनेंशियल स्थिति में सुधार किया है।

अगर कंपनी भविष्य में भी अपने फाइनेंशियल स्थिति को काबू में रखकर उसमें सुधार कर सकी तो यह कंपनी नीचे दिए हुए सभी टारगेट आसानी से हिट कर सकती है। तो चलिए जानते हैं की Patel Engineering Share Price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकते है।

Patel Engineering Share Price Target 2025

दोस्तों पिछले तीन सालों में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 32% बढ़ गई है। जो पिछले 10 सालों की एवरेज सैलेरी ग्रोथ सिर्फ दो प्रतिशत थी। पिछले 5 सालों के इक्विटी रिटर्न 3% से पिछले साल 7% तक पहुंच गए हैं। अगर यह कंपनी ऐसे तरह ग्रोथ दिखती रही तो Patel Engineering Share Price Target 2025 में यह हो सकता है ।

First Target – 71 Rs

Second Target – 73 Rs

Third Target – 77 Rs

इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 61% का CAGR दीया है।  जो बढ़कर पिछले साल 99% हो गया है। कंपनी ने कितने टोटल लायबिलिटी को बैलेंस कर कर टोटल असेट्स को भी  मैनेज करके अच्छे रखे हैं। इसीलिए Patel Engineering Share Price Target 2025 में 71 रूपए से 77 रुपए के बीच हो सकता है।

Patel Engineering Share Price Target 2026

यह कंपनी पावर जेनरेशन का काम करती है। फिलहाल इस कंपनी के पास 8000 मेगावाट पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी है। इस कंपनी ने अभी तक 250+ से ज्यादा प्रोजेक्ट के ऊपर काम किया है। जिसमें कंपनी ने 87+ डैम पर काम किया है। इस कंपनी के कस्टमर कंपनियां एनटीपीसी, NHPC, NHAI आदि करना कि सरकारी कंपनियां है। इसीलिए भविष्य में भी यह कंपनि इसी स तरह काम करती रही तो इस कंपनी का Patel Engineering Share Price Target 2026 में यह हो सकता है।

First Target – 81 Rs

Second Target – 83 Rs

Third Target – 87 Rs

मार्च 2024 में कंपनी ने 1.34 KCr का रेवेन्यू किया है। जो पिछले साल से 3.48% से ज्यादा है। इस कंपनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी ग्रोथ दिखाई दी है। इसीलिए अगर कंपनी इसी तरह से काम करती रही तो Patel Engineering Share Price Target 2026 में 81 रुपए से 87 रुपए तक हो सकता है।

Patel Engineering Share Price Target 2027

दोस्तों इस कंपनी का नेट सेल्स अमाउंट मार्च 2022 में 3025 करोड रुपए था जो 2023 में 3550 करोड रुपए हो गया। 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72 करोड रुपए था जो बढ़कर 2024 में 290 करोड रुपए हो गया है। इससे यह मालूम होता है कि कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति में सुधार कर रही है। इसीलिए Patel Engineering Share Price Target 2027 में यह हो सकता है।

First Target – 92 Rs

Second Target – 95 Rs

Third Target – 99 Rs

दोस्तों लेकिन नहा भी ध्यान में रखना चाहिए की कंपनी का 2021 में वित्तीय प्रदर्शन थोड़ा खराब था। क्योंकि 2021 में कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव 291 करोड रुपए पर पहुंच गया था। इसीलिए बात को ध्यान में रख कर Patel Engineering Share Price Target 2027 में 92 रुपए से 99 रुपए के बीच में हो सकता है यह बताया गया है।

यह भी जरूर पढ़े : Comfort Intech Share Price Target 2025

Patel Engineering Share Price Target 2030

दोस्तों कंपनी का EPS 2022 में 1 था, जो बढ़कर 2024 में 3.49 हो गया है। इसी के साथ कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रॉफिट बिफोर टैक्स में भी बढ़ोतरी दिखाई दिए हैं। इसीलिए Patel Engineering Share Price Target 2030 में इस तरह संभावनाएं हो सकती है।

First Target – 310 Rs

Second Target – 325 Rs

Third Target – 340 Rs

अगर यह कंपनी सरकार की रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए सहायक सरकारी कंपनियों के साथ तालमेल बनती है। तो यह कंपनी और भी तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है। और ऊपर दिया हुआ टारगेट आसानी से अचीव कर सकती है। इसीलिए Patel Engineering Share Price Target 2030 में 300 से लेकर 350 तक बने रहने की संभावना है।

Patel Engineering Share Price Target 2040

इस कंपनी ने 2024 में अपनी टोटल लायबिलिटी 8996 करोड रुपए बनाए रखी है। मौसी के साथ इस कंपनी ने अपने टोटल असेट्स को भी 8996 पर बनाए रखा है। जो पिछले 3 सालों से लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी इसी तरह कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति को बनाए रखती है तो Patel Engineering Share Price Target 2040 में यह हो सकता है।

First Target – 655 Rs

Second Target – 680 Rs

Third Target – 730 Rs

अगर इस कंपनी ने 2023 में जिस तरह ग्रोथ दिखाई है, उसकी तरह से ग्रोथ दिखती रही। तो Patel Engineering Share Price Target 2040 में 650 रूपए से लेकर 750 रूपए तक रह सकता है। लेकिन अगर कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में कोई बिगाड़ होता है तो ऊपर दिए हुए टारगेट को फिर से रीसेट करना पड़ सकता है। इसीलिए निवेश करते समय वर्तमान वित्तीय स्थिति का अंदाज़ जरूर लेना चाहिए।

Patel Engineering Share Price Target 2050

दोस्तों हर कोई निवेशक अपने निवेश में सबसे ज्यादा रिटर्न लेना चाहता है। लेकिन कोई भी निवेशक लंबे समय के लिए रिटर्न पाने के लिए रुकना नहीं चाहता। लेकिन अगर आप इस कंपनी में निवेश करने के पश्चात लंबे समय के लिए बने रहते हैं तो Patel Engineering Share Price Target 2050 यह हो सकता है। जो भविष्य में तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

First Target – 1450 Rs

Second Target – 1520 Rs

Third Target – 1590 Rs

2023 की तुलना में 2024 में इस कंपनी के पास अच्छा कैश फ्लो दिखाई दे रहा है। 2024 में इस कंपनी के पास 126 करोड रुपए कैश फ्लो है। जिससे हमें यह समझने में आसानी होती है कि कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में सुधार कर रही है। इसीलिए ऐसे ध्यान में रखते हुए Patel Engineering Share Price Target 2050 में 1400 से लेकर 1600 के बीच में रह सकता है ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : ICICI bank share price Target 2025

Patel Engineering Ltd कंपीटीटर्स

1) रेल विकास
दोस्तों पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की सबसे बड़ी कंपीटीटर कंपनी और रेल विकास लिमिटेड है। जिसका मार्केट कैप 76000 करोड रुपए से ऊपर है। यहां कंपनी अपनी निवेशकों को 0.58% का डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 52. 54 है।

2) IRB Infra 
दोस्तों यह पटेल इंजीनियरिंग की दूसरी कंपीटीटर कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 42000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपनी निवेशकों को 0.43% का डिविडेंड देती है।

3) Ircon Intl
दोस्तों यहां इस कंपनी की तीसरी कंपीटीटर कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 23000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देती है। लगभग 1. 20% डिविडेंड हर साल दिया जाता है।

यह भी जरूर पढ़े : Jio financial services share price target 2025 

Patel Engineering Ltd की होल्डिंग

दोस्तों निवेश करने से पहले हमें कंपनी की होल्डिंग किन लोगों के पास है यह जानना बहुत जरूरी होता है। जिस कंपनी में निवेश करना है उसे कंपनी को कंपनी को चलाने वाले शेयर होल्डर ज्यादा कर प्रमोटर्स होने चाहिए।

  1. प्रमोटर होल्डिंग
    दोस्तों इस कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग हर साल घटती चली जा रही है। जो चिंताजनक बात है। 2023 में कंपनी की प्रमोटर के पास 39.42% होल्डिंग थी। जो घटकर 2024 में 36.11% हो गई है।
  2. पब्लिक होल्डिंग
    दोस्तों इस कंपनी में पब्लिक होल्डिंग बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। पब्लिक होल्डिंग 2021 में 27.61% थी झोपड़ कर 2024 में 44.63% हो गई है।
  3. FIIs
    इसका मतलब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट होता है। इस कंपनी में यह होल्डिंग हर साल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 2023 में 2.10% थी जो 2024 में बढ़कर 8.47% हो गई है।
  4. DIIs 
    इसका मतलब डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टमेंट होता है। यह होल्डिंग हमें करते हुए दिखाई दे रही है क्योंकि 2023 में यह 9.25% से 2024 में 6.38% हो गई है।

कंपनी की ज्यादा जानकारी पाने के लिए pateleng.com इस वेबसाईट को देखे।

Patel Engineering Share Price टारगेट एडवांटेजेस और डिसएडवांटेजेस

दोस्तों हर एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक उसी प्रकार अपने ऊपर दिए हुए लेख में इस कंपनी के शेयर प्राइस का टारगेट क्या हो सकता है यह देखा, उसकी भी दो पहेली है जो नीचे बताए गए हैं।

Patel Engineering Share Price Target लाभ 

1) इस कंपनी ने पिछले 3 साल की तुलना में पिछले साल 99% CAGR दिया है।

2) कंपनी के पिछले साल के इक्विटी रिटर्न 7% है जो पिछले 3 सालों में 6% थे।

3) इस कंपनी की नेट प्रॉफिट में और EPS में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।

4) 2023 की तुलना में 2024 में कंपनी के पास नेट कैश फ्लो अच्छा दिखाई दे रहा है।

Patel Engineering Share Price Target नुकसान

1) इस कंपनी ने 2007 में जैसे ही ग्रोथ दिखाई थी वैसे ग्रोथ अभी तक नहीं दिखाई है।

2) यह कंपनी आजकल अच्छा प्रॉफिट कम रही है लेकिन अपने निवेशकों को कोई भी डिविडेंड नहीं दे रही है।

3) कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों कम है।

4) कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग हर साल काम हो रही है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1) Patel Engineering Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price Target में  70 से लेकर 77 के बीच हो सकता है।

2) Patel Engineering Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price Target 2026 में  80 से लेकर 87 के बीच हो सकता है।

3) Patel Engineering Share Price Target 2027 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price का Target 2027 में  92 से लेकर 99 के बीच हो सकता है।

4) Patel Engineering Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price Target 2030 में  300 से लेकर 350 के बीच हो सकता है।

5) Patel Engineering Share Price Target 2040 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price का Target 2040 में  650 रुपए से लेकर 750 रुपए के बीच हो सकता है।

6) Patel Engineering Share Price Target 2050 में क्या हो सकता है?
दोस्तो Patel Engineering Share Price का टारगेट 2050 में  1400 से लेकर 1600 रूपए के बीच हो सकता है।

7) Patel Engineering Ltd का शेयर कैसे खरीदी करे।
दोस्तों पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी का शेयर खरीदे करने के लिए सबसे पहले आपको डिमैट अकाउंट खोलना होगा। उसके बाद आप इस कंपनी के शेयर आसानी से खरीद  सकते हैं।

8) क्या Patel Engineering Ltd कंपनी का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना अच्छा है?
अगर कंपनी अपने वित्तीय स्थिति में और सुधार करती है तो इस कंपनी का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना अच्छा है।

सारांश 

दोस्तों इसलिए कि हमने Patel Engineering Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक कितने रूपों पर ट्रेड कर सकता है इसकी संभावनाएं बताने की कोशिश की है। यह संभावना है बताते समय हमने इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय एनालिसिस पर जोर दिया है। वर्तमान वित्तीय एनालिसिस के कारण हम कंपनी के भविष्य की ग्रोथ को भांप सकते हैं। लेकिन निवेश करते समय आपको कंपनी की वर्तमान स्थिति  के साथ पिछले कुछ सालों के वित्तीय स्थिति को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

इस तरह और कंपनियों के बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया अकाउंट कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

दोस्तों हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है। इसलिए एक में दी गई पूरी जानकारी एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट करके से दिए गई है। आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान को यह प्लेटफॉर्म जवाबदारी नहीं है।

1 thought on “Patel Engineering Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”

Leave a Comment

Rallis Share Price Target 2025 to 2050 Tata Consumer Share Price Target 2025 to 2050 Sanghi Industries Share Price Target 2025 to 2050 Texmaco Rail Share Price Target 2025 to 2050 Zeal Aqua Share Price Target 2025 to 2050