Prakash Steelage Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में स्टील कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, और भविष्य में Prakash Steelage Share Price Target क्या हो सकता है, यह जानना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।

इस लेख में हमने प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के साथ बताई है। एनालिसिस करते समय हमने कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इस कंपनी का प्रदर्शन कैसा हो सकता है, इसे बताने की कोशिश की है। इस कंपनी का टारगेट बताते समय हमने कंपनी के अनुपात, बैलेंस शीट और क्वार्टरली रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया है, जो आपको खुद की एनालिसिस करने में भी मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं कि Prakash Steelage Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकता है।

प्रकाश स्टीलेज़ लिमिटेड कंपनी क्या है (What is Prakash Steelage Ltd)

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुई है। इस कंपनी का प्रमुख उत्पादन स्टील की ट्यूब और स्टील के पाइप है। यह कंपनी प्रकाश इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा है। सबसे पहले यह कंपनी स्टील की शीट्स और प्लेट्स बनाती थी।
यह कंपनी भारत के साथ कई देशों में अपने उत्पादन निर्यात करती है। इस कंपनी के उत्पादन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, यूरोप, वियतनाम, सऊदी आदि देशों में निर्यात किए जाते हैं। चलिए जानते हैं कि भविष्य में यह कंपनी निवेशकों को किस तरह रिटर्न दे सकती है।

Prakash Steelage Share Price Target 2025 to 2050

दोस्तों मार्च 2024 में इस कंपनी ने 26 करोड़ से ऊपर का रेवेन्यू जेनरेट किया है। इसी के साथ कंपनी का नेट इनकम 35 करोड रुपए है। इस कंपनी के शेयर प्राइस के इतिहास पर नजर डालने पर हमें यह पता चलता है कि 2010 में कंपनी का शेयर प्राइस 22 रूपए पर ट्रेड कर रहा था। उसके बाद यह शेयर अभी तक उस प्राइस को फिर से अचीव नहीं कर पाया है। लेकिन पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। 2021 में यह शेयर एक रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा था। जो अब बढ़कर 2024 में ₹8 से ऊपर ट्रेड कर रहा है। और हो सके तो भविष्य में और बढ़ सकता है।

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2025 (Prakash Steelage Share Price Target 2025)

दोस्तों कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डाले तो हमें यह समझ में आता है कि पिछले 3 सालों से कंपनी लगातार अच्छे सेल्स कर रही है। 2021 में कंपनी का सेल्स 24 करोड रुपए था, जो बढ़कर 2024 में 106 करोड रुपए हो गया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि सेल्स के साथ कंपनी के एक्सपेंस भी बड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए Prakash Steelage Share Price Target 2025 यह हो सकता है।
  • First Target – 10.2 Rs
  • Second Target – 11.4 Rs
  • Third Target – 12.6 Rs
दोस्तों अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को नियंत्रित रखती है, तो कंपनी और तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है। तब Prakash Steelage Share Price Target 2025 में 10 रुपए से 13 रुपए के बीच में हो सकते हैं।

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2026 (Prakash Steelage Share Price Target 2026)

अगर यह कंपनी 2024 और 25 में ऊपर दिए हुए टारगेट को हिट कर पाती है, तो यह कंपनी 2026 के टारगेट भी आसानी से हिट कर सकती है। इजहार लेख लिखते समय फिलहाल कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिखाइए है। कंपनी का पिछले 5 सालों का एवरेज CAGR लगभग 45% है। इसीलिए Prakash Steelage Share Price Target 2026 में कुछ इस तरह हो सकते हैं।
  • First Target – 13.4 Rs
  • Second Target – 13.9 Rs
  • Third Target – 14.6 Rs
अगर यह कंपनियां अपने सेल्स में और ग्रोथ करती है, तो कंपनी का ऊपर दिया हुआ टारगेट आसानी से हिट होकर आपको और ज्यादा टारगेट लगाना पड़ सकता है। लेकिन आपको हर साल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए। जिससे आपको टारगेट का अंदाजा होता रहेगा। लेकिन हमारे मुताबिक Prakash Steelage Share Price Target 2026 में 13 रुपए से 15 रुपए के बीच में रहेगा।

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2027 (Prakash Steelage Share Price Target 2027)

दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय आपको कंपनी के नेगेटिव साइड को भी जानना चाहिए। इस कंपनी के नेगेटिव साइड जानने के लिए हमने कंपनी के पिछले 10 सालों के फाइनल रिपोर्ट्स पर नजर डाली तो हमें यह बातें समझ में आई है, जिनपर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए। कंपनी का शेयर उसकी बुक वैल्यू से 19. 9 गुना ज्यादा ट्रेड कर रहा है। और कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग कम होती हुई दिखाई दे रही है। इसे ध्यान में रखते हुए Prakash Steelage Share Price Target 2027 में इस तरह हो सकता है।
  • First Target – 16.4 Rs
  • Second Target – 17.6 Rs
  • Third Target – 18.3 Rs
अगर यह कंपनी होल्डिंग्स को नियंत्रित रखती है, तो भविष्य में और भी अच्छे से ग्रोथ कर सकती है। लेकिन कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल स्थिति पर नियंत्रण नहीं रखा, तो कंपनी के शेयर में थोड़ी बहुत गिरावट देखी जा सकती है। तब Prakash Steelage Share Price Target 2027 में 16 रुपए से लेकर 19 रुपए के बीच में हो सकता है।

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2030 (Prakash Steelage Share Price Target 2030)

दोस्तों 2023 की तुलना में 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट बड़ा हुआ है। 2020 में कंपनी ने लगभग 22 करोड़ का प्रॉफिट किया था जो बढ़कर 2024 में 35 करोड़ हो गया है। उसी के साथ कंपनी के EPS में पिछले साल के तुलना में बढ़ोतरी दिखाई दी है। अगर इसी तरह कंपनी ग्रोथ करती रही तो Prakash Steelage Share Price Target 2030 में इस तरह हो सकते हैं।
  • First Target – 28.7 Rs
  • Second Target – 29.9 Rs
  • Third Target – 31.2 Rs
दोस्तों कंपनी जिस वस्तु का उत्पादन कर रही है, भविष्य में उनकी डिमांड और बढ़ाने वाली है। क्योंकि मनुष्य की प्रगति में इन वस्तुओं का महत्वपूर्ण हाथ है। इसलिए मॉडर्न जमाने के साथ तू तैयार करने के लिए इन वस्तुओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए 2030 में Prakash Steelage Share Price Target 28 रुपए से लेकर 32 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Patel Engineering Share Price Target

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2040 (Prakash Steelage Share Price Target 2040)

इस कंपनी के पिछले 10 सालों के CAGR पर नजर डालें तो वह नेगेटिव दिखाई दे रहा है। लेकिन पिछले 5 सालों का और 3 सालों का CAGR में बढ़ोतरी दिखाई दी है। उसी के साथ कंपनी के कंपाउंड प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 90% ग्रोथ दिखाई दी है। अगर कंपनी इसी तरह काम करते रहे तो Prakash Steelage Share Price Target 2040 में इस तरह हो सकते हैं।
  • First Target – 44.5 Rs
  • Second Target – 45.6 Rs
  • Third Target – 46.8 Rs
कंपनी का प्रॉफिट कंपनी के सेल्स पर निर्भर रहता है। पिछले 10 सालों की कंपनी के सेल्स ग्रोथ नेगेटिव 20% है। लेकिन पिछले तीन सालों में इस कंपनी के सेल्स ग्रोथ 63 प्रतिशत हो गई है। अगर यह ग्रोथ इसी तरह बनी रही तो Prakash Steelage Share Price Target 2040 में ₹44 से 47 रुपए तक हो सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े : Heritage Foods share price target

प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2050 (Prakash Steelage Share Price Target 2050)

2050 में भारत जागतिक महासत्ता के रूप में उभर कर आ सकता है। इसीलिए भारत में सभी कंपनियां को इसका फायदा हो सकता है। जो कंपनियां भारत के रणनीतियों के साथ अपनी रणनीतियों को बढ़ावा देगी वह कंपनियां बहुत तेजी के साथ ग्रो कर सकती है। अगर इस कंपनी ने भी सरकार के रणनीतियों के साथ अपनी रणनीतियां बनाई तो Prakash Steelage Share Price Target 2050 में इस तरह हो सकता है।
  • First Target – 108.2 Rs
  • Second Target – 115.4 Rs
  • Third Target – 128 Rs
अगर यह कंपनी ऊपर दिए हुए सभी टारगेट को अचीव कर पाती है तो 2050 में दिया हुआ टारगेट बहुत ही आसानी से हिट हो सकता है। अगर यह टारगेट 2050 से पहले हिट होता है, तो आपको कंपनी की वित्तीय स्थिति का अंदाजा रखकर उसे फिर से रिसेट करना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़े : Laurus Labs Share Price Target

Prakash Steelage Ltd Current Financial Overview 

दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हर एक निवेशक को इस कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को जरुर देखना चाहिए। इसीलिए Prakash Steelage Share Price Target को देखने के बाद आपको नीचे दिए हुए अनुपातों पर ध्यान देना चाहिए। और निवेश करने से पहले नीचे दिए हुए वित्तीय एनालिसिस के आंकड़ों को खुद एनालिसिस करते समय देखना चाहिए।
  • इस कंपनी का मार्केट कैप 153 करोड रुपए है।
  • कंपनी की फेस वैल्यू एक रुपए है और कंपनी की बुक वैल्यू 0. 44 रुपए है।
  • इस कंपनी का PE ratio 6.56 है।
  • यह कंपनी अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।
  • इस कंपनी का पिछले 52 हफ्तों का हाई 16.20 है।
  • किसी के साथ कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का लो 4.30 है।

Prakash Steelage Share Balance Sheet

कंपनी की और जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को देखे।

प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड की शेयर होल्डिंग

दोस्तों हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं, उस कंपनी को कौन चला रहा है यह जानना जरूरी होता है। इसीलिए कंपनी के शेरहोल्डर्स कौन है यह जरूर मालूम होना चाहिए।

प्रमोटर्स 

दोस्तों प्रमोटर होल्डिंग 2021 से लगातार कम होती हुई दिखाई दे रही है। 2021 में यह होल्डिंग 48.18% थी, जो 2024 में 33.52% हो गई है।

FIIs

इसका मतलब फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर होता है। यह होल्डिंग भी पिछले कुछ सालों से घटकर शून्य हो गई है।

DIIs

दोस्तों 2021 के बाद 2022 से यह होल्डिंग शून्य है।

गवर्नमेंट

2023 में सरकार की होल्डिंग 0. 15% थी। लेकिन 2024 में सरकार ने अपनी पूरी होल्डिंग निकाल ली है। सरकार की होल्डिंग शून्य हो गई है।

पब्लिक

इस कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर होल्डर पब्लिक है। 2021 से लगातार पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 2021 में पब्लिक शेयर होल्डिंग 47. 64 प्रतिशत थी। जो बढ़कर 2024 में 66.40% हो गई है।

प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड कंपनी के कंपीटीटर्स

दोस्तों निवेश करते समय आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि इस कंपनी को कंपीटीटर्स कंपनियां कौन सी है।

1) रत्नमानी मेटल्स

दोस्तों इस कंपनी की यह सबसे बड़ी कंपीटीटर कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 23000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.34% डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 38.15 है।

2) NMDC 

दोस्तों यह प्रकाश स्टीलेज कंपनी की दूसरी बड़ी कंपीटीटर कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 17000 करोड रुपए से ज्यादा है। फिलहाल यह कंपनी अपनी निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है।

3) उषा मार्टिन

इस कंपनी का मार्केट का अब 11000 करोड रुपए से ज्यादा है। बाकी कंपीटीटर कंपनियों की तुलना में यह कंपनियां ना अपने निवेशों को सबसे ज्यादा डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE अनुपात 27.19 है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1) Prakash Steelage Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2025 में 10 रुपए से लेकर 13 रुपए के बीच में हो सकता है।
2) Prakash Steelage Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस का टारगेट 2026 में 13 रुपए से लेकर 15 रुपए के बीच में हो सकता है।
3) Prakash Steelage Share Price Target 2027 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2027 में लगभग 16 रुपए से लेकर 19 रुपए के बीच में हो सकता है।
4) Prakash Steelage Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस का टारगेट 2030 में लगभग 28 रुपए से लेकर 32 रुपए के बीच में हो सकता है।
5) Prakash Steelage Share Price Target 2040 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस का टारगेट 2040 में 44 रुपए से लेकर 47 रुपए के बीच में हो सकता है।
6) Prakash Steelage Share Price Target 2050 में क्या हो सकता है?
दोस्तो प्रकाश स्टीलेज शेयर प्राइस टारगेट 2050 में करीब 108 रुपए से लेकर 128 रुपए के बीच में हो सकता है।
7) क्या प्रकाश स्टीलेज शेयर को खरीदना अच्छा निवेश हो सकता है?
जी हा, अगर 2024 की तरह यह कंपनी भविष्य में ग्रोथ करती है तो इस कंपनी के शेयर को खरीदना अच्छा हो सकता है।
8) प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड कंपनी पर कितना कर्ज है?
दोस्तों 2024 में इस कंपनी की टोटल लायबिलिटी 40 करोड रुपए है। जो बाकी कंपनियों के तुलना में बहुत कम है।

सारांश

दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करते समय निवेदक अच्छे रिटर्न की अपेक्षा रखता है। इसीलिए हर एक निवेशक कंपनी भविष्य में किस तरह आगे बढ़ सकती है यह जानना चाहता है। इस लेख में हमने Prakash Steelage Share Price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकते हैं उन सभी की संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह संभावनाएं देते समय हमने कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हर एक अनुपात को बताने की कोशिश की है। यह लेख पढ़ने के बाद अगर आपके मन में निवेश से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
फ्री में शेयर बाजार की जानकारी पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं, और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

इस प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। हमसे सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है। इसीलिए निवेश करने से पहले अपने निजी सलाहकार की सलाह जरूर ले। यह प्लेटफॉर्म आपके किसी भी वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है।

Contents

2 thoughts on “Prakash Steelage Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”

Leave a Comment

Rallis Share Price Target 2025 to 2050 Tata Consumer Share Price Target 2025 to 2050 Sanghi Industries Share Price Target 2025 to 2050 Texmaco Rail Share Price Target 2025 to 2050 Zeal Aqua Share Price Target 2025 to 2050