Sakuma Exports Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030, 2050

दोस्तों अगर आप Sakuma Exports Share Price Target 2025 एन लेकर 2050 तक सभी संभावनाएं जानना चाहते हैं, और भविष्य में साकुमा एक्सपोर्ट किस तरह रिटर्न दे सकती है? यह जानना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए हैं। हमने इस लेख में साकुमा एक्सपोर्ट कंपनी के पिछले 10 सालों के वित्तीय स्थिति का एनालिसिस किया है, इसी के साथ वर्तमान वित्तीय स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही सभी संभावनाएं दी गई है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी का भविष्य आसानी से जान पाओगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं, कि साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी का भविष्य क्या हो सकता है।

साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड की जानकारी ( Info of Sakuma Exports Ltd )

साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत चंदन मोहन मल्होत्रा ने की थी। वह एक बैंकर थे। इस कंपनी की शुरुआत व्यापार की गतिविधियों से 1998- 99 के अंत में हुई थी। निरंतर प्रयासों से वर्तमान में यह कंपनी एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। और इंटरनेशनल लेवल पर कार्य कर रही है। यह कंपनी भारत के साथ-साथ मध्य पूर्व एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप के कई देशों में वस्तुओं का निर्यात करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से कृषि वस्तुओं के प्रमुख खरीददार, प्रोसेसर, इंपोर्टर के रूप में काम करती है।

कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोडक्ट:

  • कृषि संबंधित प्रोडक्ट: चावल, गेहूं, मक्का, एडिबल ऑयल, कई तरह के दाले, जिरा, धनिया, हल्दी, मसाले, पशुओं का चारा आदी
  • ऊर्जा संबंधित प्रोडक्ट: यह कंपनी 2007 से पवन चक्कियों की स्थापना और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही है।
  • पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम प्रोडक्ट: यह कंपनी फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, घरेलू वस्तुएं, सिंचाई, आवास आदि प्रकार के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट इंपोर्ट करती है।

साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड की वित्तीय स्थिति (Sakuma Exports Ltd Financial Overview)

Sakuma Exports Share Price Target जानने से पहले इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति मालूम होनी चाहिए। वर्तमान वित्तीय स्थिति के सहारे आप यह कंपनी भविष्य में किस तरह रिटर्न दे सकती है, यह आसानी से जान सकते हैं। इसीलिए नीचे इस कंपनी के वित्तीय स्थिति अनुपातों के सहारे बताने की कोशिश की गई है।

Tilak Ventures Ltd Ratios
Market Cap ₹ 892 Cr
Face Value  ₹ 1
Book Value ₹ 3.08
PE ratio 21.8
ROCE ratio 8.61%
ROE ratio 7.53%
Dividend Yield 0.18 %
52-wk high 10.3 Rs
52-wk low 2.96 Rs

 

और विस्तार से जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।

Sakuma Exports Share Price Target 2025 to 2050

Sakuma Exports Share Price History

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के स्थापना का और स्टॉक प्राइस का इतिहास जरूर जानना चाहिए। शेयर प्राइस का इतिहास जानने के बाद कंपनी भविष्य में किस तरह ग्रो कर सकती है, और कंपनी पर कितने संकट आए थे यह समझ में आता है। 2006 से लेकर 2015 तक इस कंपनी का स्टॉक ₹1 से नीचे ट्रेड कर रहा था। 2015 से कंपनी के शेयर में तेजी का माहौल शुरू हुआ जो 2019 तक बरकरार था। जनवरी 2019 में कंपनी का शेयर ₹7 के ऊपर ट्रेड कर रहा था। लेकिन बाद में फिर से स्टॉक में गिरावट दिखाई दी। जिसमें 2020 में स्टॉक फिर से ₹1 के नीचे टायर कर रहा था। अप्रैल 2021 से शेयर प्राइस में फिर से तेजी का माहौल शुरू हुआ, जिसमे अगस्त 2024 में फिर से शेयर ₹7 पर ट्रेड कर रहा था। अगर यह कंपनी और अच्छे से काम करती है, तो भविष्य में और ग्रो कर सकती है।

Sakuma Exports Share Price Target 2025

सुकमा एक्सपोर्ट कंपनी ने पिछले 10 सालों में सिर्फ 3% कंपाउंड सेल्स ग्रोथ दिखाई है। जो बढ़कर पिछले तीन सालों में 17% हुई है। कंपनी की पिछले 10 साल की कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 8% रही है। जो पिछले तीन सालों में बढ़कर 50% हुई है। और पिछले साल यही ग्रोथ 62% तक पहुंची है। अगर कंपनी इसी तरह काम करती है तो भविष्य में और ग्रोथ दिखा सकती है। इसीलिए Sakuma Exports Share Price Target 2025 में इस तरह हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2025 Rs
First Target 6
Second Target 8
Third Target 10

 

2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28 करोड़ था, जो बढ़कर 2024 में 40 करोड़ हुआ है। कंपनी की स्थिति को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी और प्रॉफिट बढ़ा सकती है। इसलिए Sakuma Exports Share Price Target 2025 में लगभग ₹6 से लेकर 10 रूपए के बीच हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2026

किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसकी पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों साइड को देखना चाहिए। सुकमा एक्सपोर्ट कंपनी के नेगेटिव साइड यह है कि पिछले 3 सालों में कंपनी ने सिर्फ 7% प्रतिशत इक्विटी रिटर्न दिया है। 2023 में कंपनी का सेल 3173 करोड रुपए था जो घटकर 2024 में 2125 हो गया है। कंपनी की यह स्थिति चिंता दायक है इसीलिए 2026 में कंपनी का टारगेट इस तरह हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2026 Rs
First Target 11
Second Target 14
Third Target 17

 

2023 में कंपनी के टोटल लिबरल्स 571 करोड रुपए थी जो बढ़कर 2024 में 676 करोड़ हो गई है। इसीलिए Sakuma Exports Share Price Target 2026 में ₹11 से लेकर 17 रुपए के बीच हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2027

सुकमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी ने अपने टोटल लायबिलिटी और टोटल असेट्स को बैलेंस करके रखा हुआ है। 2023 में कंपनी के टोटल असेट्स 571 करोड़ थे जो बढ़कर 2024 में 676 करोड़ हो गया है। पिछले 10 सालों में कंपनी ने 12% इक्विटी रिटर्न दिए हैं। जो पिछले साल सिर्फ 8% पर पहुंचे हैं। इसीलिए 2027 में साकुमा एक्सपोर्ट का टारगेट इस तरह हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2027 Rs
First Target 19
Second Target 24
Third Target 30

 

कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, Sakuma Exports Share Price Target 2027 में 19 रुपए से लेकर ₹30 के बीच हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Tilak Ventures Share Price Target 2025

Sakuma Exports Share Price Target 2030

2023 में कंपनी का EPS 0.04 था, जब बढ़कर 2024 में 0.17 हुआ है। पिछले क्वार्टर में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 15.6% से कम हुई है। 2024 में कंपनी का टोटल रिवेन्यू 740 करोड रुपए था जो पिछले साल से 53% ज्यादा है। अगर इसी तरह कंपनी सेल्स और रेवेन्यू पर जोर देती है तो 2030 में इस तरह टारगेट हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2030 Rs
First Target 45
Second Target 57
Third Target 70

 

कंपनी के शेयर प्राइस का इतिहास और वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए Sakuma Exports Share Price Target 2030 में 45 रुपए से लेकर 70 रुपए के बीच हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : PNB Share Price Target

Sakuma Exports Share Price Target 2040

भारत की इकोनॉमी जिस  तेजी आगे बढ़ रही है, उसी तेजी से अगर यह कंपनी भी आगे बढ़ती है, तो भविष्य में कंपनी का शेयर प्राइस और भी तेजी से आगे बढ़ सकता है। अगर इस कंपनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं पर अच्छी तरह से अमल किया तो Sakuma Exports Share Price Target 2040 में इस तरह हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2040 Rs
First Target 220
Second Target 310
Third Target 450

 

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए साकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2040 में 220 रुपए से लेकर ₹450 तक हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Shilchar Technologies Share Price Target 

Sakuma Exports Share Price Target 2050

2050 तक भारत एक महासत्ता देश बन सकता है। इसका फायदा भारत की सभी कंपनियों को हो सकता है। अगर यह कंपनी भी इस माहौल का फायदा उठाती है, तो कंपनी की सेल्स और भी बढ़ सकती है और यह कंपनी मल्टीनेशनल हो सकती है। इसीलिए साकुमा एक्सपोर्ट शेयर प्राइस टारगेट 2050 में इस तरह हो सकता है।

Sakuma Exports Share Price Target 2050 Rs
First Target 960
Second Target 1180
Third Target 1450

 

कंपनी के सभी वित्तीय पहलू को ध्यान में रखते हुए Sakuma Exports Share Price Target 2050 में 960 रुपए से लेकर 1450 रुपए हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े : Advik Capital Share Price Target

Summary Of Sakuma Exports Share Price Target 2025 to 2050

Years Targets (Rs)
Sakuma Exports Share Price Target 2025 6 to 10
Sakuma Exports Share Price Target 2026 11 to 17
Sakuma Exports Share Price Target 2027 19 to 30
Sakuma Exports Share Price Target 2030 45 to 70
Sakuma Exports Share Price Target 2040 220 to 450
Sakuma Exports Share Price Target 2050 960 to 1450

 

Sakuma Exports Ltd Shares holder

किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसे कंपनी के शेरहोल्डर्स की जानकारी लेना जरूरी होता है। शेरहोल्डर्स से हमें उसे कंपनी को कौन चला रहा है यह समझने में आसानी होती है। भविष्य में कंपनी पर किसका दबाव हो सकता है यह आसानी से समझ में आता है। इसीलिए नीचे शेरहोल्डर्स की लिस्ट दी है।

Sakuma Exports Shareholders Percentages (2024)
Promoters 46.29
FIIs 0.37
DIIs 00
Public 53.33
Total no. Shareholders 1,97,695

 

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

1) Can I buy Sakuma Exports share?

अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में सुधार करती है, तो आप सकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड का शेयर बाय कर सकते हैं।

2) What is the business of Sakuma Exports?

यह एक गुजराती कंपनी है, जो इन्कार्ट एक्सपोर्ट का काम करती है।

3) Why are Sakuma Exports rising?

सकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड में बोनस शेयर जारी किए हैं जिसका रेशों 4:1 है, इसीलिए इस कंपनी का स्टॉक rise हो रहा है।

4) Sakuma Exports Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?

अगर यह कंपनी अपने सेल्स और प्रॉफिट को बढ़ाती है, तो Sakuma Exports Share Price Target 2025 में ₹6 से लेकर ₹10 के बीच हो सकता है।

5) Sakuma Exports Share Price Target 2026 में क्या हो सकता है?

अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में नियंत्रण प्रस्तावित करती है तो Sakuma Exports Share Price Target 2026 में 11 रुपए से ₹17 के बीच हो सकता है।

Conclusion ( सारांश )

इस लेख में हमने Sakuma Exports Share Price Target 2025 से लेकर 2050 सभी संभावनाएं देने की कोशिश की है। यह संभावना देते समय कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति पर जोर दिया गया है। इसी के साथ कंपनी के शेयर प्राइस की इतिहास को भी ध्यान में रखा गया है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी इस कंपनी के भविष्य को आसानी से भांप सकते हैं। लेकिन भविष्य की सभी संभावनाएं जानते समय कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को नजरअंदाज नहीं करें।  क्योंकि पिछले कई सालों से शेयर प्राइस ₹11 से ऊपर नहीं जा सका है। इसीलिए निवेश करते समय सोच समझकर निवेश करें। इसी तरह की ओर जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

Disclaimer

ऊपर दी हुई सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। यह प्लेटफॉर्म किसी भी तरह से आपकी वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है। क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है। इसीलिए निवेश करने से पहले अपने निजी सलाहकार के सलाह जरूर ले।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050