शेयर मार्केट कैसे सीखे?/ट्रेडिंग कैसे सीखें? (share market kaise sikhe in hindi )

अगर आप शेयर मार्केट में बिगिनर हो और आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया तो मैं वादा करता हूं कि आपको शेयर बाजार सीखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है इस विषय में पूरी नॉलेज हो जाएगी। मैं खुद भी शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता हूं।  अगर आपका सवाल है, कि शेयर मार्केट कैसे सीखे ? तो आप सही जगह आए है। जो लोग बिगनर है उनके लिए शेयर मार्केट कैसे सीखे? इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

आजकल भारत जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस तेजी से भारत की इकोनॉमी भी आगे बढ़ रही है। इसलिए हर कोई भारत के स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है। कई लोगों को शेयर मार्केट की जानकारी नहीं होती, इस कारण से वह शेयर मार्केट को एक जुआ समझते हैं । इस गलतफैमि को दूर करने के लिए हम फ्री में शेयर मार्केट की नॉलेज देने की कोशिश कर रहे है । अगर आप शेयर मार्केट का नॉलेज लेकर उसमें इन्वेस्ट करें, तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

1  शेयर मार्केट के बेसिक्स क्लियर करें

दोस्तों ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट का बेसिक नॉलेज पता होना चाहिए। अगर आप शेयर मार्केट बेसिक को सीखने पर ध्यान देंगे, तब आप एक अच्छे इन्वेस्टर बनके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकोंगे । लेकिन सुरुवात में नए लोगों को तो यही पता नहीं होता कि–

शेयर मार्केट काम कैसे करता है?

शेयर मार्केट कैसे चलता है?

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?

शेयर बाजार में ब्रोकर कौन होता है?

शेयर बाजार में सेबी (SEBI) का क्या रोल होता है?

शेयर बाजार में NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करते हैं?

कंपनीया शेयर बाजार में लिस्ट कैसे होती है?

इस शेयर बाजार में शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

शेयर बेचने के बाद पैसा अकाउंट में कब आता है?

इसलिए शेयर बाजार को सीखने के लिए सबसे पहले दोस्तों आपको ऊपर दिए गए बेसिक सवालों के जवाब पता होना चाहिए। इसलिए शेयर मार्केट में उतरने से पहले आपको शुरुवात में इन basic चीजों को सीखने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि आपका फंडामेंटल बेस “share market केbasics” सीखने से ही मजबूत होता है।

शुरुवात में सभी लोग शेयर बाजार से जल्दी से पैसा कमाना चाहते है, लेकिन रातों रात शेयर बाजार से करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। अब तक जितने भी लोग शेयर मार्केट से अमीर बने हैं, उन सभी ने कुछ निश्चित नियमों को परसनल लेवल पे फॉलो किया उसके बाद ही वह शेयर बाजार में सफल हुए।

2 – शेयर मार्केट कैसे सीखे ( बेसिक से एडवांस्ड           लेवल तक )

दोस्तों लगभग हर कोई शेयर मार्केट सीखना चाहता है। लेकिन कुछ लोग सिखने के लिए पैसे नहीं दे सकते। उनके लिए भी मैंने फ्री में शेयर मार्केट सीखने के रास्ते बताएं है। आप दो प्रकार से शेयर मार्केट सीख सकते हो।

1) ऑनलाइन माध्यम से

 

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

लॉकडाउन के बाद ज्यादातर लोग ऑनलाइन मोड में सीखना पसंद करते हैं । आपके लिए भी ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने के रास्ते नीचे बताए हैं । घर बैठे आप भी ऑनलाइन माध्यम से शेयर मार्केट सिख सकते है।

 A – शेयर मार्केट के Youtube चैनल

आजकल सभी प्रकार की जानकारी यूट्यूब पर मौजूद है । शेयर मार्केट के बारे में भी आजकल  यूट्यूब पर नॉलेज दे रहे हैं । बहुत सरे यूटूबर हिंदी में भी अच्छी जानकारी दे रहे है । लेकिन सभी पर आप बंद करके भरोसा नहीं कर सकते । इसलिए मैंने जो अच्छे और जेनुइन यूटूबर है ।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

उनके चैनल की लिस्ट नीचे दी है। आपको उनके चैनल फॉलो करके शेयर मार्केट सीख सकते हो ।

1 Pranjal Kamara

2 CA Rachna Rande

3 Pushkar Thakur

4 Adam Khoo

5 Nitin Bhatia

6 Sunil Miglani

7 Bhart Jhunjhunwala

8 Power of stocks

ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल पे लगभग सभी प्रकार के  बेसिक से लेकर एडवांस तक शेयर मार्केट के वीडियो अपलोड किए गए हैं । इन सभी चैनल पर आप बेसक शेयर मार्केट सिख जाओगे। और फिर भी आपको  जरूरत पड़ी तो  कोर्स join करे।

B – ट्रेडिंग कोर्स

दोस्तों आजकल मार्केट में बहुत सारे कोचिंग क्लासेस शेयर मार्केट के कोर्स ऑनलाइन सीखा  रहे है। लेकिन कौन से कोर्स अच्छे हैं और कौन से कोर्स फ्रॉड है। यह बताना मुश्किल हो गया है। इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहूंगा की आप उसी  क्लासेस से ऑनलाइन कोर्स खरीदें जो आपको ऑफलाइन भी मदद कर सके । और अगर आपको सच में जरूरत है तभी क्लास join  करे।  कीव की बेसिक क्लियर होने के बाद सबको प्रैक्टिस की जरूरत होती है।  सिर्फ प्रैक्टिस से और खुद के मन पर कण्ट्रोल करने से ही आप अच्छे ट्रेडर बन सकते है।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

C – ऑनलाइन ब्लॉग पढ़कर

शेयर मार्केट के बारे में ऑनलाइन ब्लॉक website पे  सारी जानकारी उपलब्ध है।  आपको जिस वेबसाइट की जानकारी अच्छी  लगती है । उस वेबसाइट से बेसिक इनफार्मेशन लेकर  मार्केट सीख सकते हैं । हिंदी में सीखने के लिए मैं हमारे वेबसाइट पर पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहा हूं। ट्रेडिंग सीखने के लिए आप हमें भी फॉलो कर सकते हैं।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

D – पॉडकास्ट सुने

शेयर मार्केट सीखने के लिए पॉडकास्ट भी एक माध्यम है। आजकल शेयर मार्केट में सफल लोग अपने शेयर मार्केट की कहानीया और पॉडकास्ट के माध्यम से अलग-अलग चैनलों पर सुनाते हैं। इन पॉडकास्ट में वह लोग कौन-कौन सी चुनौतियों से गुजरे है, यह समझ में आता है। उनकी कहानियों से इंस्पिरेशन मिलती है।

सफल लोगों ने शेयर मार्केट की जर्नी में जो गलतियां की होती है, वह गलतियां पॉडकास्ट  में सुनाते हैं। उन गलतियों से हम सीख लेकर हमारी शेयर मार्केट की जर्नी आसान कर सकते हैं। इसलिए ऑडियो वीडियो दोनों पॉडकास्ट सुनने की कोशिश करें।

2) ऑफलाइन माध्यम से

A – शेयर मार्केट की बुक्स

जिन लोगों को पढ़ने में रुचि है । वह लोग शेयर मार्केट की किताबें पढ़कर सीख सकते हैं। किताबों में शेयर मार्केट की  जानकारी विस्तार से दी होती है। लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा समय देना जरूरी है।

आपका नॉलेज बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ सकते हैं। लेकिन सिर्फ किताबें पढ़ कर आप शेयर मार्केट सीख नहीं जाते। उसके लिए आपको प्रैक्टिकल शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा। निवेश करने से पहले आप किताबों को पढ़ सकते हैं।  बाद में उन किताबों का एनालिसिस करके आप अपनी खुद की स्ट्रैटेजी बनाने के बाद निवेश करना शुरू कीजिए।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

निचे  किताबो की लिस्ट प्रोवाइड की है।

1 दइंटेलीजेंट इन्वेस्टर

2 रिच डैड पुअर डैड

3 वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट

4 रिच डैड गाइड टू इन्वेस्ट्स

5 फंडामेंटल एंड टेक्निकल एनालिसिस (रवी पटेल)

6 हाउ टू अवॉइड लॉस एंड अर्न कंसिस्टेंट

7 इन्वेस्टोनॉमी

8 थिंक एंड ग्रो रिच

9 शेयर मार्केट गाइड

10 द इंटेलिजिंट इन्वेस्टर

इस तरह की मार्केट में ढेर सारी किताबे है, जो आप पढ़ सकते है। आजकल मार्केट में ऑडियो बुक्स भी उपलब्ध होने लगे हैं। अगर किसी को किताबें पढ़ना पसंद नहीं है। लेकिन ज्यादा डीप में नॉलेज लेना है। तो वह लोग ऑडियो बुक सुन सकते है। “शेयर मार्केट कैसे सीखे?” बुक्स भी आपको ऑडियो फॉर्मेट में मिल जाएगी।

B – ऑफलाइन कोचिंग

मार्केट में कई क्लासेस ऑफलाइन कोचिंग देते हैं। आप आपके शहर में , मोहल्ले में या गांव के करीब अच्छे जाने-माने कोचिंग से शेयर मार्केट सीख सकते है । लेकिन ऑफलाइन शेयर मार्केट की क्लास  ज्वाइन करने से पहले आप उस क्लासेस की हिस्ट्री जरूर चेक करें। हो सके तो  वहा से सीखकर गए स्टूडेंट से पूछताछ करे।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

C – ट्रेंडिंग न्यूज़ से अपडेट रहे

शेयर मार्केट एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें फनी चित्र अनिश्चितता बहुत ज्यादा होती है । ग्लोबल मार्केट कथा लोकल मार्केट में अगर कोई बड़ी न्यूज़ आ जाए, तो शेयर मार्केट कभी भी नीचे या ऊपर जा सकता है। शेयर मार्केट का यह रूप शुरुआती लोगों को बहुत हानि पहुंचा सकता है। इसलिए शेयर मार्केट में शुरू से जितना हो सके उतना ट्रेंडिंग न्यूज़ के अपडेट पर ध्यान रखिए। अगर ट्रेंडिंग न्यूज़ पर ध्यान नहीं दे सकते तो कम से कम सोशल मीडिया पर न्यूज़ चैनलों को फॉलो करके रखे।  जिससे कोई भी बड़ी न्यूज़ हो तो जल्दी से आपके पास पहुंच सके। और उसका फायदा आपको हो सके। हो सके तो हर रोज अखबार पढ़ने की कोशिश करें।

3 – फ्रॉड लोगों से सावधान

मैंने आपको ऊपर शेयर मार्केट कैसे सीखे किसी की जानकारी और रास्ते बताए हैं । लेकिन मार्केट में आजकल बहुत सारे लोग पैसे को लूटने के लिए बैठे हैं । उनको लोगों से आपको बचाना है । तो आप थोड़ा सोच समझ कर निर्णय लीजिए । और जिस किसी से शेयर मार्केट का नॉलेज ले रहे हो उनका इतिहास चेक जरूर कीजिए ।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

4 – Basic to Advance journy

आप ट्रेडिंग सीखने के लिए, आपके daily schedule से कितना समय देते हो उस पर निर्भर होता है की  आपको कितना समय लगेगा । जो लोग खुद से, without कोचिंग से ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं उनके लिए ज्यादा समय लगेगा । और जो लोग कोचिंग से लेकर सीखना  चाहते हैं वह लोग थोड़ा जल्दी सीख जाएंगे।

5 – Step by step ट्रेडिंग कैसे सीखे

1) Fundamental

ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको फंडामेंटल से शुरुआत करनी चाहिए । फंडामेंटल में कंपनी कैसे फॉर्म होती है? स्टॉक एक्सचेंज क्या है? निफ़्टी सेंसेक्स क्या है? इनको कौन रेगुलेट करता है? इस तरह की बेसिक जानकारी सीखनी चाहिए। फंडामेंटल अच्छा होने के बाद आपको टेक्निकल के बारे में सोचना चाहिए।

फंडामेंटल एनालिसिस के बाद आपको यह पता चलता है कि

कंपनी के आर्थिक हालात कैसे हैं?

कंपनी कैसे पैसा कमाती है और उसका बिजनेस मॉडल क्या है?

कंपनी का टर्नओवर कितना है? उसकी वार्षिक इनकम क्या है?

कंपनी शेरहोल्डर को डिविडेंड देती है या नहीं?

उस कंपनी का PE ratio क्या है?

कंपनी पर  कितना कर्जा लिया है और वह कर्ज चुकाने में कंपनी सक्षम है या नहीं?

कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है?

फंडामेंटल एनालिसिस से कंपनी का पूरा रिपोर्ट आपको समझ आता है। इसलिए फंडामेंटल एनालिसिस जरूरी है।

2) Technical

ज्यादातर लोग बेसिक सिखने के बजाय डायरेक्टली टेक्निकल एनालिसिस करने की कोशिश करते हैं। विदाउट बेसिक नॉलेज डायरेक्टली शेयर मार्केट शुरू करना अच्छी बात नहीं। फंडामेंटल एनालिसिस की तरह टेक्निकल एनालिसिस भी बहुत जरूरी है। टेक्निकल एनालिसिस सपोर्ट रेजिस्टेंस, कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट मूवमेंट, स्टॉप लॉस, मूविंग एवरेज इस तरह की कई बातें सीखते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस आपको बैंक निफ़्टी में या निफ्टी में ट्रेड करते समय बहुत कम आती है।

3) टेक्नीकल एनालिसिस और फंडामेन्टल एनालिसिस  के बिच      का फर्क :

फंडामेन्टल एनालिसिस  किसी भी स्तर पर जो भाव है वह कैसा है इसके आधार पर अधिक जोर देता है। तो टेक्नीकल एनालिस्ट मात्र किसी भी स्तर पर भाव क्या है इसके आधार पर लेन-देन करता है।

टेक्नीकल एनालिसिस   में डिमांड और सप्लाय के आधार पर जो भाव चल रहा है उसका अभ्यास होता है।

फंडामेन्टल एनालिसिस  में हर कोई भाव कैसा है उसके परिबलों का अभ्यास करता है।

टेक्नीकल एनालिसिस  का कायदे से अभ्यास और प्रयोग किया गया तो मर्यादित नुकसान और अमर्यादित मुनाफे की संभावना हमेशा होती है। जो आपका हेतु  होना  चाहिए।

 

6 – पेपर ट्रेडिंग सीखे

फंडामेंटल एनालिसिस से पहले  टेक्निकल एनालिसिस करके  ट्रेडिंग शुरू करने की कोशिश मत कीजिए । फंडामेंटल एनालिसिसभी जरूरी होता है।  ट्रेडिंग करने से पहले थोड़ा सा प्रेक्टिस करना भी जरूरी होता है। ट्रेडिंग करते समय जो प्रेशर आता है उसे प्रेशर को हैंडल करने के लिए और खुद को आजमाना ने के लिए एक बार सहित पेपर ट्रेडिंग जरूर करें । पेपर ट्रेडिंग से आपका हाथ साफ कर लें। और बाद में आपकी अमाउंट डायरेक्टली ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करना शुरू करें ।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

निचे कुछ पेपर ट्रेडिंग अप्प्स और वेबसाइट दिए है।  वह पर आप पेपर ट्रेडिंग और शेयर मार्किट का एनालिसिस कर  सकते है।

1 eToro

2 Interactive Brokers

3 Moneybhai

4 TD Ameritrade

5 Sensibull

6 TradeStation

7 TradingView

8 Webull

9 Chartmantra

10 Investopedia simulator

11 StockPe

12 TrakInvest

13 Dalal Street

14 Moneypot

15 Zerodha

7 – शेयर मार्केट के नियम

 

ट्रेडिंग सीखने के बाद भी आपको अगर पैसा कमाना है तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। शुरू शुरू में आपको थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है। लेकिन अगर आप इन नियमों का पालन करोगे तो नुकसान होने की संभावना काम हो जाएगी । और आपका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा ।

share market kaise sikhe / trading kaise sikhe

 A- स्टॉप लॉस

ट्रेडिंग का पहला नियम है हर एक ट्रेडर स्टॉप लॉस लगाना जरूरी है। ट्रेड लेने के बाद किसी भी कारण वर्ष ट्रेड में अचानक गिरावट या तेजी आ सकती है। उसके लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए। ट्रेड लेने के पश्चात अपने निवेश  को सुरक्षित करने के लिए स्टॉप लॉस लगाना जरूरी है । ज्यादातर नए स्टूडेंट स्टॉप लॉस लगाकर अपनी अमाउंट  को गवा देते हैं । और बाद में बाकी लोगों को शेयर मार्केट एक जुआ  है ऐसी सलाह देते हैं । इसलिए नियमों का जितना  हो सके उतना कठोरता से पालन कीजिए।

B – अपनी क्षमता के अनुसार ट्रेड ले

आपके पास कितना पैसा है। उसेके  हिसाब से आप अपनी रिस्क  टेकिंग कैपेसिटी को पहले कंफर्म कीजिए। नए ट्रेंडर शेयर मार्केट में सिखने  के बाद जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं । लेकिन शुरुआत में यह इतना  आसान नहीं होता। इसलिए आप  अमाउंट पर  ज्यादा से ज्यादा कितनी रिक्स ले सकते हैं यह पहले निश्चित कीजिए। और उसी  क्षमता के अनुसार ट्रेड ले लीजिए।

C – ट्रेड लेने की योजना तैयार करें

शुरुआत में कौन सा भी ट्रेड योजना किये बगैर  मत लीजिए। ट्रेड लेने से पहले खुद की एक योजना तैयार कीजिए। अगर खुद योजना तैयार नहीं कर सकते तो जो ट्रेडिंग में सफल लोग हैं उनकी स्ट्रेटजी देखिए। उसी  तरह से अपनी भी योजना तैयार कीजिए और बाद में ट्रेडिंग करना शुरू करें। अगर योजना करके आप ट्रेडिंग नहीं करोगे तो आपको इसके नतीजे भुगतने पड सकते है।

D – गलत ट्रेड ना करना भी एक ट्रेड होता है

कुछ लोग शुरुआत में धड़ाधड़ ट्रेड लेना शुरू करते हैं। वह ट्रेड की एनालिसिस नहीं करते ।  यह भी एक गलत बात है। सभी ट्रेड लेने लायक नहीं होते हैं। गलत ट्रेड ना करना यह भी एक कला है। इसलिए सोच समझकर ट्रेडिंग करें और अपनी पूंजी को संभाल कर इन्वेस्ट करते रहे।

8 – भावनाओं को काबू में रखें

कभी-कभी हम शेयर मार्केट में पैसा कमा सकते हैं। और कभी-कभी गवा भी सकते हैं। इसलिए जब कभी आपको शेयर मार्केट में मुनाफा हो तो आपको ज्यादा खुश नहीं होना है। आपका दिन का जितना टारगेट है उतना कंप्लीट होने के बाद आपको सिर्फ और सिर्फ एनालिसिस करनी चाहिए। और किसी दिन आपका थोड़ा बहुत नुकसान भी हुआ। तो आपको शांत रहकर आगे की एनालिसिस करते रहना चाहिए। जिस दिन नुकसान हो उस दिन मन को शांत रखकर और सीखने में समय देना चाहिए । शुरू शुरू में उसी  दिन फिर से ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए । शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में यह पूछना आसान  है। लेकिन भावनाओ को कण्ट्रोल करना आसान नहीं है।

9 – रिस्क एंड रिवॉर्ड ratio मैनेजमेंट

शेयर बाजार एक बहुत जोखीम भरा जॉब  है। इस मार्केट में सभी लोगों को अपना  ट्रेड  करने के पहले रिस्क और रिवॉर्ड का मैनेजमेंट करना चाहिए।

क्योंकि किसी भी न्यूज़ से मार्केट ऊपर नीचे हो सकता है। आपको मार्केट की हर एक मोमेंट का अंदाजा नहीं मिल सकता। इसलिए आपको हमेशा तैयार रहना चाहिए। कभी-कभी ग्लोबल न्यूज आने के कारण भी बाजार ऊपर नीचे हो जाता है।

उस समय अगर आपने स्टॉप लॉस नहीं लगाया होगा तो आप आपकी  पूरी पूंजी गंवा सकते हैं।

आपके पास कितना धन है, उसपर आप कितनी रिक्स ले सकते हैं, उसका मैनेजमेंट करके, उस  रिस्क आप मुनाफा कर सकते हैं। इसलिए आपको आपका टारगेट भी पहले ही फिक्स कर लेना चाहिए। टारगेट और स्टॉप लॉस के दोनों नियम अपने कठोरता से पालन किये तो शुरू में आपका नुकसान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

10 – सफल स्टॉक मार्केटर को फॉलो करें

share market kaise sikhe यह सवाल मन में है  और अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको सफल ट्रेडर्स और इन्वेस्टर  को फॉलो करना चाहिए और उनकी trading strategies को एनालिसिस करना  चाहिए। जितना हो सके ऐसे लोगों से सीखने की कोशिश करें। उनके सोशल मीडिया accounts को फॉलो करे।  लेकिन उनका इतिहास भी जरुर केक करे।

इसी प्रकार अगर आप शेयर बाजार में investing सीखना चाहते हैं तो सफल लोगो को फॉलो कर सकते है।   यह लोग किस समय  क्या tweet कर रहे हैं, कौन से शेयर में कब  पैसा लगा रहे हैं, और यह सफल लोग  अपनी दिनचर्या में क्या-क्या करते हैं इन सब पर नजर बनाए रखें।

इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।  जिससे trading kaise sikhe ऐसा  सवाल पूछने की नौबत फिर नहीं आएगी।   और एक दिन आप भी सफल इन्वेस्टर या ट्रेडर  बनेंगे जो मोटा पैसा छाप रहे होंगे ।

11 – एक अध्ययन दोस्त चुने

शेयर बाजार में हो तो बहुत आसान हो जाता है। शेयर बाजार से कुछ कॉन्सेप्ट समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इन कॉन्सेप्ट को समझना आसान हो जाता है अगर साथ में और एक अध्ययन दोस्त हो । दोस्त एक दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। आप एक  दूसरे को एनालिसिस करने में मदद कर सकते हो। और नियमों का पालन करने में भी एक कर दूसरे की हेल्प कर  सकते हो। share market kaise sikhe in hindi यह जानना आसान हो जायेगा।

12 – हो सके तो एक सलाहकार चुने

अगर आप शेयर बाजार को फ्री में सीखना चाहते हैं। तो आपके आसपास कोई शेयर मार्केट का जानकार व्यक्ति है तो उनसे आप बेसिक नॉलेज लेने के लिए सलाह ले सकते है। इससे आपको बेसिक नॉलेज समझने में आसानी हो जाएगी। लेकिन सलाहकार चुने से पहले आपको उसके ट्रेडिंग का  इतिहास मालूम होना चाहिए। शेयर बाजार के प्रति हर व्यक्ति का एनालिसिस अलग-अलग होता है। उसे अलग-अलग नजरिए का फायदा हमें भी होता है। इसलिए आपको इस क्षेत्र में अलग-अलग व्यक्ति देखने मिलेंगे।  जिसे आप अलग-अलग नजरिया सीख सकते हो। इसलिए अगर आपको अच्छा सलाहकार मिले तो उनसे राय जरुर ले। लेकिन राय को फॉलो करने से पहले अपना खुद का एनालिसिस जरूर करें।

13 –  खुद की ट्रेडिंग स्ट्रेटजी करें

फंडामेंटल एनालिसिस पॉइंट में बताई है कि कंपनियों की रिसर्च कैसे करना है। फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ट्रेडिंग करते समय टेक्निकल एनालिसिस कैसे करना है यह भी ऊपर बताया गया है।

किसी भी कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद, सफल लोगों के स्ट्रेटजी जिसको एनालिसिस करने के बाद निवेशक  को खुद की स्ट्रेटजी भी तैयार करनी चाहिए।

शेयर मार्केट में कंपनियों पर रिसर्च करते समय आपका नॉलेज बढ़ता ही है उसके साथ-साथ आपको अलग-अलग बिजनेस के बारे में जानकारी मिलती है।

मार्केट सीखते के समय आप बहुत सारे क्षेत्र की कंपनियों की जांच पड़ताल करते रहते हो। इन्वेस्ट करने के लिए आप कई प्रकार के क्षेत्र के कंपनियों का रिसर्च करते हैं। इस कारण से  हमारा नॉलेज बढ़ता है। और हम बहुत सारे क्षेत्र का बेसिक जान लेते हैं। इसका फायदा हमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने के लिए होता है।

FAQ (शेयर मार्केट कैसे सीखे)

1) शुरुवात में नए  लोगों  शेयर बाजार कैसे सीखे ?

जल्द से जल्द शेयर मार्केट सीखने के लिए हो सके तो क्लास लगाइए। या फिर किसी यूट्यूब चैनल से फ्री में नॉलेज लीजिए।

2) 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं ?

सेबी के नियमो को ध्यान ने रखकर, एक दिन में शेयर बाजार में कितना भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन पैसा कमाना आपकी रिस्क मैनेजमेंट और माइंडसेट के ऊपर तय होता है ।

3) शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

सेबी के नियमो को ध्यान ने रखकर आप आपके पास जितना पैसा है उतना पैसा आप शेयर बाजार में लगा सकते हो। कैसा लगाने की कोई लिमिट नहीं है ।

4) शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?

“शून्य से सीखे शेयर बाजार ” यह शेयर बाजार की एक पुस्तक बेस्ट पुस्तक है। इसमें लगभग बेसिक से एडवांस तक सारी जानकारी दी गई है।

5) क्या मैं ₹500 से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?

जी हां सिर्फ ₹500 से भी आप शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो।

6) ट्रेडिंग से पहले क्या करना चाहिए?

यदि आप शेयर बाजार में नए हो। तो आपको पहले पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए ।

7)  क्या मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते हैं ?

जी हां आप अपने स्मार्ट मोबाइल से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।

8) आप शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा कौन कमाता है ?

शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा कमाने वाले लोगों की संख्या ऊपर नीचे होती रहती है।

9) मैं बिना पैसे ट्रेडिंग कैसे शुरू कर सकता हूं ?

आपको बिना पैसे इन्वेस्ट किया ट्रेडिंग शुरू करनी है तो आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं ।

10) डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कितना पैसा लगता है ?

आजकल कोई स्टॉक ब्रोकर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए एक भी रुपया नहीं लेते  है। इसलिए फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

Conclusion – शेयर मार्केट कैसे?

जिन लोगों को शेयर मार्केट सीखना है । उनके लिए आर्टिकल में जानकारी दी है। आप इस आर्टिकल में दिए गए मेथड से बेसिक से लेकर एडवांस तक शेयर मार्केट फ्री में भी और पेड़ फोर्सज लेकर भी सीख सकते हैं। मैं अपनी तरफ से इस ब्लॉक पर शेयर मार्केट की पूरी नॉलेज फ्री में देने की कोशिश कर रहा हूं । अगर  आपको हमारी जानकारी पसंद अति है।   तो आप हमें ब्लॉक पर और बाकी हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से फॉलो कर सकते हैं।

 

Contents

Texmaco Rail Share Price Target 2025 to 2050 Zeal Aqua Share Price Target 2025 to 2050 Tata Power Share Price Target 2025 to 2050 Blue Chip Share Price Target 2025 to 2050 HDFC bank share price target 2025 to 2050