अगर आप टपारिया टूल्स कंपनी मे निवेश करने के लिए इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, आप सही जगह आए हैं। हमने इस लेख में “Taparia Tools Share Price Target 2025 से 2030” तक की जानकारी देने की कोशिश की है।
वर्तमान समय में इस कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन क्या है और भविष्य में यह कैसे परफॉर्मेंस कर सकती है, यह टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करके बताया गया है। निवेश करने से पहले हर एक निवेशक को कंपनी की दोनों (टेक्निकल और फंडामेंटल) एनालिसिस की जानकारी होनी चाहिए। अच्छा एनालिसिस करके के किया गया निवेश अच्छे रिटर्न दे सकता है।
Taparia Tools Limited के बारे में
दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1969 में हुई है। इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पुणे और गोवा में स्थित है। यह कंपनी स्क्रूड्राइवर, प्लायर, बिट ओर सेट, सॉकेट, टॉर्क रैंच, चुंबकीय उत्पादन, कटर, ब्लैड्स आदि तरह के उत्पादन करती है।
फिलहाल इस कंपनी ने ब्लॉक प्लेन, स्पोक शेव, टी हैंडल एक्स्ट्रा लोंग बॉल पॉइंट एलेनकी आदि तरह के उत्पादकों का मैन्युफैक्चर शुरू किया है।
यह कंपनी अमेरिका, इजरायल, स्वीडन, जर्मनी, दुबई, कुवैत, हॉन्गकोंग, थाईलैंड, श्रीलंका आदि देशों को प्रोडक्ट निर्यात करती है।
दोस्तों 2007 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹6 के आसपास ट्रेड कर रहा था। कंपनी की धीमी ग्रोथ के साथ कंपनी का शेयर भी धीरे-धीरे ग्रो हो रहा था। नवंबर 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस इतिहास में सबसे ज्यादा 19 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। उसके बाद 2022 में कंपनी के शेयर में बहुत बड़ा डाउनफॉल दिखाइए दिया। मार्च 2022 में कंपनी का शेयर 2 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।
2022 से लेकर अब तक इस शेयर ने ज्यादा ग्रोथ नहीं दिखाई है। वर्तमान समय में यह लेख लिखते समय यह शेयर 4.27 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Taparia Tools Limited Analysis
दोस्तों “Taparia Tools Share Price Target 2025” जानने से पहले आपको इस कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस पर जरूर नजर डालनी चाहिए। यह देख लेते समय इस कंपनी का मार्केट कैप करोड़ो रुपए है।
1) कंपनी की बुक वैल्यू 209 रुपए है और कंपनी की फेस वैल्यू ₹10 है।
2) कंपनी का PE रेशों 0.06 है।
3) यह कंपनी अपने निवेशकों को लगभग 726% डिविडेंड देती है।
4) कंपनी का ROCE 45.5% है और ROE 34% है।
5) फिलहाल यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
6) कंपनी ने पिछले 5 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ दिखाकर 33.5% CAGR दिया है।
7) मार्च 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 करोड रुपए है।
शेयरहोल्डिंग
प्रमोटर्स शेयर होल्डिंग – 69. 71%
पब्लिक शेयर होल्डिंग – 30. 28%
टोटल शेरहोल्डर्स – 647
कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का उपयोग कर सकते हैं।
इस कंपनी के शेरहोल्डर्स में सिर्फ प्रमोटर्स शेरहोल्डर्स और पब्लिक शेरहोल्डर्स है। जिससे हमें यह मालूम होता है कि बाकी के शेरहोल्डर्स इस कंपनी में निवेश करने के लिए ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं है। म्युचुअल फंड्स और फॉरेन इन्वेस्टर्स ने इस कंपनी में निवेश नहीं किया है।
इस कंपनी में बाहरी देशों में भी बिजनेस विस्तारित किया है। और अच्छा रिटर्न भी दे रही है। लेकिन धीमी ग्रोथ के कारण Taparia Tools Share Price Target 2025 इस तरह है।
First Target – 6.20 Rs
Second Target – 7.20 Rs
Third Target – 8.50 Rs
अगर कंपनी अपने फाइनेंशियल स्थिति में तेजी से सुधार करती है, तो आप ऊपर दिए गए टारगेट और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस पर नजर रखनी चाहिए।
पिछले 5 सालों में कंपनी ने अच्छा CAGR दिया है। अगर यह कंपनी इसी तरह से काम करते रही और 2025 की तरह रिटर्न देती रही तो कंपनी का Taparia Tools Share Price Target 2026 यह हो सकता है।
First Target – 11.50 Rs
Second Target – 12.40 Rs
Third Target – 13.30 Rs
निवेश करने से पहले आपको कंपनी के वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति का एनालिसिस जरूर करना चाहिए।
अगर कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में और बढ़ोतरी की तो कंपनी और अच्छे रिटर्न दे सकती है। लेकिन उसके लिए इस कंपनी को अपने सेल्स पर भी ध्यान रखना चाहिए। अगर कंपनी फाइनेंशियल स्थिति को स्टेबल रखें तो और तेजी से ग्रो कर सकती है। Taparia Tools Share Price Target 2027 इस तरह हो सकता है।
First Target – 14.50 Rs
Second Target – 15.20 Rs
Third Target – 16.10 Rs
कंपनी ने पिछले 5 सालों में जिस तरह रिटर्न दिया है, इस तरह आगे रिटर्न देती रही तो कंपनी की ग्रोथ बहुत धीमी गति से हो सकती है। अगर कंपनी को अपनी गति बढ़ानी है तो अपने सेल्स पर और ज्यादा फोकस करना चाहिए और प्रोडक्शन भी बढ़ना चाहिए। तब Taparia Tools Share Price Target 2030 इस तरह हो सकता है।
First Target – 24.50 Rs
Second Target – 25 Rs
Third Target – 26.70 Rs
अगर कंपनी और तेजी के साथ ग्रोथ करती है तो इस ऊपर दिए गए टारगेट को और बढ़ाना पड़ सकता है। लेकिन कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में बिगड़ होता है तो ऊपर दिए गए टारगेट को और कम करना पड़ सकता है। इसीलिए आपको कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति को हमेशा ध्यान में रखकर फंडामेंटल एनालिसिस करते रहना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़े : Servotech share price target 2025
Disclaimer
दोस्तों हम सेबी रजिस्टर सलाहकार नहीं है। इसलिए ऊपर दी गई जानकारी मनोरंजन तथा एजुकेशनल परपज से दी गई है। निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले। और हो सके तो खुद भी एक बार एनालिसिस जरूर करें।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1) Is Taparia Tools a good buy?
दोस्तों पिछले 5 सालों से कंपनी अच्छा रिटर्न दे रही है और यह कंपनी कर्ज मुक्त है। यह कंपनी धीमी गति से ग्रो हो रही है, इसीलिए कंपनी में निवेश करना अच्छा हो सकता है।
2) Is it possible to buy Taparia Tools?
जी हां, आप इस कंपनी के शेयर डिमैट अकाउंट में आसानी से खरीद सकते हैं।
3) Why are Taparia Tools not trading?
दोस्तों कभी कबार कंपनी के प्रमोटर शेयर्स की लिक्विडिटी पर कंट्रोल रखने की कोशिश करते हैं, तब आप उसे कंपनी के शेयर्स की खरीदी तभी कर सकते हैं, जब उसकी अवेलेबिलिटी होती है।
4) What is Taparia Tools Share Price Target 2025?
टपारिया टूल्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 में 6 रुपए से लेकर 8 रूपए के बीच में रह सकता है।
5) What is Taparia Tools Share Price Target 2026?
टपारिया टूल्स शेयर प्राइस टारगेट 2026 में 11 रुपए से लेकर 13 रूपए के बीच में रह सकता है।
सारांश
दोस्तों “Taparia Tools Share Price Target 2025” इस लेख में कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके संभावित टारगेट बताने की कोशिश की है। अगर कंपनी हमारे बताए गए अंदाज अनुसार काम करती है तो दिए गए टारगेट हिट हो सकते हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश्यक कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में बिगाड़ होता है तो दिए गए टारगेट से भी नीचे यह कंपनी ट्रेड कर सकती है। इसीलिए निवेश करने से पहले हर एक निवेशक को वर्तमान समय की कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति का एनालिसिस जरूर करना चाहिए।
फ्री में शेयर बाजार सीखने के लिए इस वेबसाइट की बाकी के लेख पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 Taparia Tools Limited के बारे में
- 2 Taparia Tools Share Price History
- 3 Taparia Tools Limited Analysis
- 4 Taparia Tools Share Price Target 2025
- 5 Taparia Tools Share Price Target 2026
- 6 Taparia Tools Share Price Target 2027
- 7 Taparia Tools Share Price Target 2030
- 8 Disclaimer
- 9 FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
- 10 सारांश
3 thoughts on “Taparia Tools Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030”