Top 5 Stock Brokers In India

दोस्तों शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी होता है। लेकिन शेयर बाजार में निवेश करते समय कौन सा स्टॉक ब्रोकर अच्छा है? यह खोजने के बाद ही उसके पास डिमैट अकाउंट खोलना चाहिए।

क्योंकि बाजार में कई सारे स्टॉक ब्रोकर कंपनियां है, लेकिन कुछ कंपनियों की सर्विस ट्रेडिंग करते समय टेक्निकल इश्यू दिखती है। इसीलिए बहुत सारे लोग डिमैट अकाउंट खोलने के लिए Top 5 stock brokers in india यह सर्च करते रहते हैं।

आपके लिए हमने भारत के सबसे बेहतरीन Top 5 stock brokers की लिस्ट आगे दी है।

Top 5 stock brokers in India List

दोस्तों यहां पर सबसे बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर की लिस्ट दी है, जो 2024 में भारत में सबसे बड़े पैमाने पर सर्विस दे रहे हैं। आपको इनमें से जो अच्छा लगे उसमें डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

1) Groww

हमारे Top 5 stock brokers in India इस लिस्ट में Groww स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी पहले नंबर पर आती है। 2024 में यह कंपनी सबसे ज्यादा एक्टिव क्लाइंट के साथ भारत की नंबर वन स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी बन चुकी है। इस कंपनी के पास 91 लाख 50 हजार एक्टिव क्लाइंट है।

Groww में इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन

दोस्तों डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप इक्विटी, म्युचुअल फंड्स, ETF, डिजिटल गोल्ड, FD, PPF, NPS आदि क्षेत्रों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Groww chagres

दोस्तों इस कंपनी में डीमैट अकाउंट मुफ्त में खोलकर मिलता है। डिमैट अकाउंट खोलने के लिए यह कंपनी किसी भी प्रकार के चार्ज नहीं लेती हैं।

उसी के साथ अकाउंट मेंटेन करने के लिए यह कंपनी आपसे शुरूआत में कोई चार्ज नहीं लेती है।

यह कंपनी इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज 0. 05% लेते हैं। इक्विटी फ्यूचर ब्रोकरेज ₹20 और उसी के साथ इक्विटी ऑप्शंस ब्रोकरेज भी ₹20 लेती है। इंट्राडे इक्विटी ब्रोकरेज 0. 05% होता है, या फिर ₹20 होता है।

2) Zerodha

हमारे Top 5 stock brokers in India इस लिस्ट में Zerodha दूसरे नंबर पर आती है। क्योंकि 2024 में इस कंपनी को पीछे धकेल कर Groww एक नंबर कंपनी बन चुकी है। 2024 में इस कंपनी के पास 72 लाख 23 हजार एक्टिव क्लाइंट है।

Zerodha में इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन

दोस्तों इस कंपनी के पास डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप म्युचुअल फंड्स, इक्विटी ट्रेडिंग, फॉरेन स्टॉक, करेंसी ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग, टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट, रिटायरमेंट प्लानिंग आदि क्षेत्रों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Zerodha charges

दोस्तों इस कंपनी का डिमैट अकाउंट खोलने के लिए यह कंपनी ग्राहकों से ₹300 चार्ज लेती है। इस कंपनी के पास खाता खोलने के बाद डिमैट अकाउंट मेंटेन करने के लिए यह कंपनी सालाना ₹300 अलग से चार्ज लगाती है।

इस कंपनी में इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज zero लिया जाता है। लेकिन इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय आपसे 0. 03% या फिर ₹20 इन दोनों में से जो कम होता है वह चार्ज लिया जाता है। इक्विटी फ्यूचर ट्रेडिंग में भी सेम इंट्राडे ट्रेडिंग जैसे ही चार्ज लगाया जाता है।

इक्विटी ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपसे ₹20 पर आर्डर चार्ज लिया जाता है।

3) Angle one

दोस्तों हमारे Top 5 stock brokers in India इस लिस्ट में एंजेल वन कंपनी तीसरे नंबर पर आती है। क्योंकि भारत में 2024 में यह कंपनी 59 लाख 83 हजार एक्टिव क्लाइंट के साथ भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनी है।

एंजल वन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस

इस कंपनी में डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप अनेक प्रकार की सुविधा ले सकते हैं। यह कंपनी आपको इक्विटी, म्युचुअल फंड, US stock, डिजिटल गोल्ड, FD, कमोडिटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन , NRI अकाउंट, टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट, रिटायरमेंट प्लानिंग आदि सेक्टर में सुविधा देती है।

Angel One charges

दोस्तों यह कंपनी ग्राहकों से डिमैट अकाउंट खोलते समय किसी भी प्रकार की चार्ज नहीं लेती है। यह कंपनी फ्री में डीमैट अकाउंट खोल कर देती है। लेकिन डिमैट अकाउंट खोलने के बाद उसे अकाउंट को मेंटेन करने के लिए सालाना 240 रुपए लिए जाते हैं।

दोस्तों अगर आप इक्विटी डिलीवरी में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको यह कंपनी शून्य रुपए चार्ज लगती है। लेकिन इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपसे यह कंपनी 0.03% या फिर ₹20 इन दोनों में से जो कम चार्ज होता है वह लगाया जाता है।

इक्विटी फ्यूचर में 0. 25% या फिर ₹20 इन दोनों में से जो कम होता है वह चार्ज लगाया जाता है। इक्विटी ऑप्शन में इक्विटी फ्यूचर जैसे ही ब्रोकरेज चार्ज लगाए जाते हैं।

4) Upstox

दोस्तों हमारे Top 5 stock brokers in India लिस्ट में यह कंपनी चौथे नंबर पर आती है। क्योंकि भारत में 240000 एक्टिव क्लाइंट के साथ यह कंपनी चौथे नंबर पर काम कर रही है।

Upstox इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

इस कंपनी में डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप कई तरह के सेक्टर में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह कंपनी आपको इक्विटी ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, Us stocks, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग, टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट, करेंसी ट्रेडिंग, NRI, कमोडिटी ट्रेडिंग आदि क्षेत्रों में निवेश करने के लिए कई तरह की सेवाएं देती है।

Upstox Charges

दोस्तों इस कंपनी में आप मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं, यह कंपनी किसी भी प्रकार की चार्ज डिमैट अकाउंट खोलते समय लेती नहीं है। डिमैट अकाउंट खोलने के बाद शुरुआत में यह कंपनी किसी भी प्रकार का अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगती है।

इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज 2. 5% या फिर ₹20 प्रति ऑर्डर इन दोनों में जो कम हो वह लिया जाता है।

इक्विटी इंट्राडे ब्रोकरेज और इक्विटी फ्यूचर ब्रोकरेज में 0. 05% या फिर ₹20 इन दोनों में से जो चार्ज कम है वह लिया जाता है।

इक्विटी ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय प्रति ऑर्डर ₹20 चार्ज लगाया जाता है।

5) ICICI Direct

दोस्तों हमारे Top 5 stock brokers in India लिस्ट में यह कंपनी पांचवें नंबर पर आती है। क्योंकि 2024 में इस कंपनी के पास 1859000 एक्टिव क्लाइंट है। यह आइसीआइसीआइ बैंक की एक सब्सिडियरी कंपनी है।

ICICI Direct में इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

दोस्तों इस कंपनी के पास dmat अकाउंट खोलने के बाद यह कंपनी आपको कई तरह की सेवाएं देती है। यह कंपनी म्युचुअल फंड, इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी, ETFs, उस Stocks, NCD आदि क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन प्रोवाइड करती है।

ICICI Direct Charges

दोस्तों इस कंपनी में आप मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। यह कंपनी शुरुआत में ग्राहकों से डिमैट अकाउंट खोलने के लिए किसी भी प्रकार की fee नहीं लगती है।

लेकिन डिमैट अकाउंट खोलने के बाद वह अकाउंट मेंटेन करने के लिए यह कंपनी आपसे हर साल 700 रुपए चार्ज लेती है।

इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज 0. 55% पर आर्डर वैल्यू पे लिया जाता है।

इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग और इक्विटी फ्यूचर ट्रेडिंग करते समय 0. 05% ऑर्डर वैल्यू पर चार्ज लगाए जाते हैं। इक्विटी ऑप्शन ब्रोकरेज चार्ज 95 रुपए लिया जाता है।

FAQ

1) भारत में टॉप 5 स्टॉक ब्रोकर कौन है?
यह भारत के टॉप टॉप ब्रोकर्स कंपनियां है, 1) Groww, 2) Zerodha, 3) Angle one, 4) Upstox 5) ICICI Direct

2) भारत में नंबर वन टॉप ब्रोकर्स कौन है?
भारत में नंबर वन टॉप ब्रोकर्स 2024 में Groww कंपनी है।

3) सबसे कम चार्ज लगाने वाली टॉप ब्रोकर कंपनी कौन सी है?
भारत में सबसे कम सर्विस लगने वाली स्टॉक ब्रोकर कोटक सिक्योरिटी कंपनी है।

Conclusion

दोस्तों “Top 5 stock brokers in India” इस लेख में हमने भारत के पांच सबसे ज्यादा क्लाइंट होल्डर स्टॉक ब्रोकर की जानकारी देने की कोशिश की है। उसी के साथ इस कंपनियों की सर्विस लेने के लिए आप डिमैट अकाउंट कैसे खोल सकते हैं, डिमैट अकाउंट खोलते समय यह कंपनी कितनी चार्ज लेती है यह बताने की कोशिश की है।
यह कंपनियां कितना ब्रोकरेज चार्ज लेती है यह भी ऊपर बताने की कोशिश की है।

यह लेख पढ़ने के बाद आप डिमैट अकाउंट खोलते समय फिर एक बार खुद से सभी कंपनियों का रिसर्च करके डिमैट अकाउंट खोलें। मुफ्त में शेयर बाजार सीखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050