दोस्तो फंडामेंटल एनालिसिस करते समय बुक वैल्यू मालूम होना जरूरी है
कंपनी की वर्तमान कुल संपत्ति से उसकी कुल देनदारियों को घटाने पर आने वाली वैल्यू को बुक वैल्यू कहा जाता है।
Book value = Total Assets - Liabilities
पर शेयर बुक वैल्यू यह है की -
कंपनी के शेयर का वास्तविक वर्तमान कीमत जो उसके बैलेंस शीट से निकलकर आता है।
Per share book value = Total Book Value/Total No. Of Shares
Book value का उपयोग पीबी ratio निकालने में किया जाता है।
Book value से कंपनी की रियल वैल्यू समजमे आती है।