Heritage Foods share price target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050

दोस्तों 2024 इलेक्शन का रिजल्ट आने पर देश में किसकी सरकार आई है, यह सभी को पता चल चुका है। और सरकार बनाने के लिए किसने साथ दिया है, यह भी सबको मालूम है। इसलिए शेयर बाजार में सहायक दलों की कंपनियों में बहुत तेजी दिखाई दी गई है। उसी में से एक हेरीटेज फूड्स लिमिटेड कंपनी भी है। जिसका शेयर प्राइस इलेक्शन के रिजल्ट आने पर 450 रुपए से सीधे 650 रुपए के ऊपर चला गया है।

इस लेख में हम जानेंगे कि Heritage Foods share price target 2025 से लेकर 2050 तक क्या हो सकती है। इस कंपनी के फाउंडर नारा चंद्रबाबू नायडू है। जो बीजेपी की सरकार बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इसीलिए आजकल इस कंपनी के शेयर की कीमत बहुत तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
लेकिन सिर्फ सरकार के भरोसे इस कंपनी का एनालिसिस करना गलत बात है। इसीलिए हमने इस लेख में कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके Heritage Foods share price target बताने की कोशिश की है।

हेरीटेज फूड्स लिमिटेड क्या है? ( What is Heritage Foods Ltd )

दोस्तों इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुई है। इस कंपनी की शुरुवात तेलुगू देसम पार्टी के चीफ नारा चंद्रबाबू नायडू ने की है। अभी इस कंपनी के सीईओ श्रीदीप माधवन केशवन है।
यह कंपनी अनेक राज्यों में डेयरी प्रोडक्ट को सप्लाई करती है। इस कंपनी का उत्पादन कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में सप्लाई किया जाता है। कंपनी के प्रमुख डेरी उत्पादनो में दूध, दही, आइसक्रीम, स्कीम मिल्क पाउडर, फ्लेवर्ड मिल्क पाउडर आदि तरह के उत्पादन शामिल है।
इस कंपनी में मुख्य रूप से तीन व्यावसायिक विभाग है। यह कंपनी डेयरी, रिटेलर और एग्री क्षेत्र में काम करती है।
इसके अलावा यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर में भी काम कर रही है। इस कंपनी की कई छोटी सहयोगी कंपनियां है, जिसमें हेरिटेज इंटरनेशनल लिमिटेड, हेरिटेज एग्रो मरीन प्राइवेट लिमिटेड, हेरिटेज फिनलीज लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल है।

Heritage Foods Current Financial Overview 

दोस्तों इलेक्शन रिजल्ट के बाद NDA की सरकार आने वाली है, इसलिए इस कंपनी के शेयर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पुराने निवेशकों के लिए यह अच्छी बात है। लेकिन भविष्य में जो निवेश करना चाहते हैं, उन्हें इस कंपनी की वित्तीय स्थिति का अंदाज़ होना चाहिए। इसीलिए नीचे दिए गए वित्तीय एनालिसिस को Heritage Foods share price target 2025 जानने से पहले जरूर देखना चाहिए।
  • इस कंपनी का मार्केट कैप 6,136 करोड रुपए है।
  • कंपनी की फेस वैल्यू ₹5 है और बुक वैल्यू 87.1 रूपए है।
  • इस कंपनी का PE अनुपात 57.6 है।
  • यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.38% का डिविडेंड देती है।
  • इस कंपनी का ROCE अनुपात 16.8% है और ROE अनुपात 13.9% है।
  • कंपनी के ऊपर जो कर्ज था वह कम हो गया है।
  • इस कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का हाई 661.25 है।
  • कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का लो 206.60 है।
कंपनी के बारे में और जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट को देख सकते हैं।

Heritage Foods share price target 2025 से 2050

दोस्तों इस कंपनी का मार्च 2024 का रेवेन्यू 950 करोड रुपए है, जो पिछले साल से 16% बढ़ा हुआ है। इसी के साथ कंपनी का नेट इनकम 2024 में 40 करोड़ रूप है, जो पिछले साल से 125% से बढ़ा है। 2018 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 392 पर पहुंच चुका था । उसके बाद उस हाई को तोड़कर 2024 में इलेक्शन के बाद चंद्रबाबू नायडू के पार्टी का महत्व बढ़ने के कारण इस कंपनी के शेयर की प्राइस 600 के उपर चली गई है। भविष्य में Heritage Foods share price 2025 से 2050 तक और भी बढ़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि किस साल में कितना बढ़ सकता है।

Heritage Foods share price target 2025

2024 के इलेक्शन में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। इसीलिए चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने बीजेपी को समर्थन देने के बाद इस कंपनी के शेयर में भारी बढ़ोतरी दिखाई दी है। लेकिन 2025 तक इस कंपनी के शेयर की प्राइस और बढ़ने की संभावना है। तो चलिए जानते हैं कि Heritage Foods share price target 2025 में क्या हो सकता है।
  • First Target – 810 Rs
  • Second Target – 860 Rs
  • Third Target – 895 Rs
दोस्तों लेकिन अगर मोदी सरकार में किसी सहयोगी पार्टी ने समर्थन हटा दिया तो सरकार अनस्टेबल हो सकती है। तब इस कंपनी के शेयर में फिर से गिरावट भी दिखाई दे सकती है। इसीलिए निवेश करते समय कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति को देखकर Heritage Foods share price lowest target 2025 नीचे दिए गए हैं।
  • First Target – 450 Rs
  • Second Target – 465 Rs
  • Third Target – 480 Rs
कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को नजरअंदाज करके सिर्फ सरकार के भरोसे निवेश करना और ज्यादा अपेक्षाएं रखना गलत बात है। कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए आपको Heritage Foods share price target 2025 को रियलिस्टिक रखना चाहिए।
यह भी जरूर पढ़े : ICICI bank share price Target 2025 

Heritage Foods share price target 2026

दोस्तों अगर मोदी सरकार भारत को स्टेबल गवर्नमेंट देती है। तो यह कंपनी और बहुत तेजी से आगे बढ़ सकती है। पिछले 10 साल में कंपनी में एवरेज सेल्स ग्रोथ 8% दिखाई है। जो बढ़कर पिछले साल 17% हुई है। कंपनी का EPS 2023 में 6.25 था जो बढ़कर 2024 में 11.48% हुआ है। अगर कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति और मोदी सरकार के स्टेबिलिटी इसी तरह बनी रहती हैं तो Heritage Foods share price target 2026 में यह हो सकता है।
  • First Target – 910 Rs
  • Second Target – 935 Rs
  • Third Target – 951 Rs
यह भी जरूर पढ़े : Comfort Intech Share Price Target 2025 to 2050 

Heritage Foods share price target 2027

इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में 14% इक्विटी रिटर्न दिया है। 2024 में कंपनी का नेट कैश फ्लो 62 करोड रुपए है। पिछले साल कंपनी के CAGR में कुछ ज्यादा ही ग्रोथ दिखाई दी है। पिछले साल कंपनी का CAGR 213% है। इस कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मोदी सरकार की स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए Heritage Foods share price target 2027 इस तरह हो सकता है।
  • First Target – 985 Rs
  • Second Target – 1005 Rs
  • Third Target – 1020 Rs

Heritage Foods share price target 2030

अगर नारा चंद्रबाबू नायडू और मोदी जी के सरकार 2029 तक भारत को स्टेबल गवर्नमेंट देती है तो यह कंपनी बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है। लेकिन अगर 2029 के इलेक्शन में मोदी सरकार की हार होती है, तो यह कंपनी जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही थी, उस तेजी में थोड़ा ठहराव आ सकता है। और कंपनी में गिरावट भी दिखाई दे सकती है। तो चलिए जानते हैं कि Heritage Foods share price target 2030 क्या हो सकता है।
  • First Target – 1425 Rs
  • Second Target – 1445 Rs
  • Third Target – 1460 Rs

यह भी जरूर पढ़े : Patel Engineering Share Price Target

Heritage Foods share price target 2040

दोस्तों कंपनी की वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति देखते हुए यह कंपनी पिछले साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर यह कंपनी भविष्य में अपने वित्तीय स्थिति को और सुधार पाती है तो यह कंपनी और तेजी के साथ आगे बढ़ सकती है। इसीलिए Heritage Foods share price target 2040 इस तरह हो सकता है।
  • First Target – 2115 Rs
  • Second Target – 2165 Rs
  • Third Target – 2210 Rs
लेकिन अगर इस कंपनी के वित्तीय स्थिति में कोई बिगाड़ हो जाता है, तो कंपनी का ऑफर दिया हुआ टारगेट फिर से सेट करना पड़ सकता है।

Heritage Foods share price target 2050

दोस्तों 2050 तक भारत एक महासत्ता देश बन सकता है। तब भारत की सभी कंपनियां पूरे जगत में अपने उत्पादन और सर्विस देती हुई दिखाई दे सकती है। इसी तरह अगर यह कंपनी अपनी सर्विस और उत्पादन की क्वालिटी अच्छी रखें और सेल्स बढ़ाने पर फोकस करें तो Heritage Foods share price target 2050 में इस तरह हो सकता है।
  • First Target – 4420 Rs
  • Second Target – 4465 Rs
  • Third Target – 4540 Rs

Heritage Foods Ltd के कंपीटीटर्स

1) वरुण बेवरेजेस
इस कंपनी का मार्केट कैप 197000 से भी ऊपर है। यह कंपनी अपनी निवेशकों को 0.16% डिविडेंड देती है। कंपनी के मार्केट कैप आपको देखते हुए हेरीटेज फूड्स लिमिटेड की यह सबसे बड़ी कंपीटीटर कंपनी है।
2) हस्तुन एग्रो 
इस कंपनी का मार्केट कैप 23000 करोड़ से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.57% डेविड ऑन देती है। इस कंपनी का PE ratio 87.12 है।
3) बीकाजी फूड्स
इस कंपनी का मार्केट कैप 17000 करोड रुपए से ज्यादा है। यह कंपनी अपने निवेशकों को 0.14% का डिविडेंड देती है। इस कंपनी का PE ratio 64.20 है।
4) इसी के साथ हेरीटेज फूड्स कंपनी की कंपीटीटर्स zydus wellness, Mrs Bectors, L T foods आदि कंपनियां है।

Heritage Foods Ltd के शेयर होल्डर्स

दोस्तों किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसे कंपनी की शेयर होल्डर कौन है? यह जानना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि हम जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसे कंपनी में हमारा कैपिटल सुरक्षित रहना चाहिए।
FIIs – 2.01%
DIIs – 11.74%
प्रोमोटर – 41.30%
पब्लिक – 44.96%
इस कंपनी के टोटल शेयर होल्डर्स 56,225 है।
अगर आपको इस कंपनी के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस कंपनी की वेबसाइट ( heritagefoods.in ) पर जाकर देख सकते हैं।

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

1) Heritage Foods share price target 2025 क्या हो सकता है?
अगर मोदी सरकार स्टेबल गवर्नमेंट दे पाती है तो Heritage Foods share price target 2025 में 800 रुपए से लेकर 900 के बीच रह सकता है।
2) Heritage Foods share price target 2026 क्या हो सकता है?
Heritage Foods share price target 2026 में 910 और 951 के बीच रह सकता है।
3) Heritage Foods share price target 2027 क्या हो सकता है?
हेरीटेज फूड कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2027 में 985 से लेकर 1020 रुपए के बीच में रह सकता है।
4) Heritage Foods share price target 2030 क्या हो सकता है?
Heritage Foods share price का target 2030 में लगभग 1400 रुपए से लेकर 1460 के बीच तक रह सकता है।
5) Heritage Foods share price target 2040 क्या हो सकता है?
हेरीटेज फूड्स लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस 2040 में 2115 से लेकर 2210 रुपए तक हो सकता है।
6) Heritage Foods share price target 2050 क्या हो सकता है?
हेरीटेज फूड शेयर प्राइस का टारगेट 2050 में लगभग 4420 रुपए से लेकर 4540 तक रह सकता है।
7) क्या Heritage Foods share खरीदना अच्छा है?
जी हां अगर मोदी सरकार भारत में अच्छा गवर्नमेंट दे पाती है तो यह कंपनी चंद्रबाबू नायडू के कारण और आगे बढ़ सकती है। इसीलिए हेरीटेज फूड शेयर खरीदना अच्छा हो सकता है।

सारांश

दोस्तों इस लेख में हमने Heritage Foods share price target 2025 से 2050 क्या हो सकता है? इस बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। यह बताते समय हमने इस कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति का एनालिसिस करके आपको भविष्य की संभावना है बताइए। यह लेख पढ़ने के बावजूद निवेश करते समय आपको फिर से एक बार इस कंपनी की वर्तमान एनालिसिस करना चाहिए। 2023 की तुलना में 2024 में यह कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में चंद्रबाबू पार्टी का बीजेपी को दिया होगा सहयोग बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इसीलिए भविष्य में निवेश करते समय सरकार की स्टेबिलिटी पर भी ध्यान रखना चाहिए।
इसी तरह शेयर बाजार से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर दिए गए बाकी के लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं। और हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

इस वेबसाइट पर दिए गए जानकारी एंटरटेनमेंट और एजुकेशनल उद्देश्य से दी गई है। इसीलिए किसी भी तरह का निवेश करते समय आप खुद करें और अपने वित्तीय सलाहकार कि सलाह जरूर ले। यह प्लेटफॉर्म आपके वित्तीय नुकसान का जिम्मेदार नहीं है।

2 thoughts on “Heritage Foods share price target 2025, 2026, 2027, 2030, 2040, 2050”

Leave a Comment

Rallis Share Price Target 2025 to 2050 Tata Consumer Share Price Target 2025 to 2050 Sanghi Industries Share Price Target 2025 to 2050 Texmaco Rail Share Price Target 2025 to 2050 Zeal Aqua Share Price Target 2025 to 2050