दोस्तों अगर आप Kritika Wires Share Price Target जानना चाहते हैं, और भविष्य में यह कंपनी किस तरह ग्रो कर सकती है, यह जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस कंपनी की पिछले 10 सालों की वित्तीय स्थिति को एनालिसिस करने के बाद ही सभी संभावनाएं दिए गई है। इसी के साथ हमने कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस किया है। यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद भी कंपनी की वित्तीय स्थिति का आसानी से एनालिसिस कर सकोगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी की जानकारी ( Kritika Wires Ltd Info )
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2004 में हुई है। यह कंपनी कई तरह के इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए स्टील और गेलवेनाइज्ड वायर तैयार करती है। कंपनी वायर तयार करने के साथ उसका एक्सपोर्ट और सप्लाई भी करती है। इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हावड़ा में स्थित है।
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट
- GI स्टे वायर
- माइल्ड स्टील वायर
- कॉटन बैलिंग वायर
- स्प्रिंग स्टील वायर
- अंब्रेला रब वायर
- रोलिंग शटर वायर
- गेलवेनाइज्ड अर्थिंग स्टैंड
- पीसी वायर
- बर्बेद वायर
Kritika Wires Ltd Current Financial Overview
कृतिका वायर लिमिटेड कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति जरूर जानी चाहिए। इसीलिए हमने नीचे कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को अनुपातों और वैल्यूज के साथ विस्तार से देने की कोशिश की है।
Kritika Wires Ltd | Ratios |
---|---|
मार्केट कैप | 507 Cr |
बुक वैल्यू | 3.17 Rs |
फेस वैल्यू | 2 Rs |
PE ratio | 45.5 |
ROCE ratio | 16% |
ROE ratio | 13.1% |
डिविडेंड | 00% |
52 हफ्तों का हाई | 24.5 Rs |
52 हफ्तों का लो | 5.92 Rs |
विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बैलेंस शीट का सहारा ले सकते हैं।
2018 से लेकर 2022 तक इस कंपनी का शेयर लगभग 2 से 3 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था। 2022 में इस कंपनी के शेयर में तेजी दिखाई थी। सितंबर 2022 में कृतिका वायर्स का शेयर 13 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। उसके बाद शेयर में फिर से गिरावट दिखी, लेकिन मार्च 2023 से फिर से इस शेयर में तेजी दिखाई दे रही है। 2024 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹23 के ऊपर चला गया था। और भविष्य में इस कंपनी का प्राइस और भी बढ़ सकता है।
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी का सेल्स 2023 में 282 करोड रुपए था जो बढ़कर 2024 में 432 करोड़ हो गया है। इसी के साथ कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी अच्छी ग्रोथ दिखाई दी है। इस कंपनी का नेट इनकम 2030 में 6 करोड़ था जो बढ़कर 2024 में 10 करोड़ हो गया है। अगर यह कंपनी इसी तरह काम करती है, तो Kritika Wires Share Price Target 2025 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 26 Rs
Second Target: 32 Rs
Third Target: 44 Rs
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति में और सुधार करती है, तो Kritika Wires Share Price Target 2025 में ₹26 से लेकर ₹44 के बीच हो सकता है।
कृतिका वायरलेस लिमिटेड कंपनी ने पिछले 5 सालों में 9% कंपाउंड सेल्स ग्रोथ दिखाई है। जो बढ़कर पिछले तीन सालों में 48% हुई है। इसी के साथ कंपनी ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 9% कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई थी। जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 185% हुई है। अगर यह कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती है, तो कृतिका वायर शेयर प्राइस टारगेट 2026 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 46 Rs
Second Target: 52 Rs
Third Target: 61 Rs
कंपनी की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए Kritika Wires Share Price Target 2026 में ₹46 से लेकर 61 रुपए के बीच हो सकता है।
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी ने पिछले 5 सालों में 53% CAGR दिया है, जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 106% हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 6% इक्विटी रिटर्न दिए हैं, जो बढ़कर पिछले 3 सालों में 9% हुए हैं और पिछले 1 साल में वह आंकड़ा 13% पर पहुंच चुका है। अगर यह कंपनी इसी तरह प्रॉफिट ग्रोथ दिखती है तो कृतिका वायर्स शेयर प्राइस टारगेट 2027 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 65 Rs
Second Target: 73 Rs
Third Target: 83 Rs
अगर यह कंपनी अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति को नियंत्रित करती है और उसे सुधरता है तो Kritika Wires Share Price Target 2027 में ₹65 से लेकर ₹83 तक हो सकता है।
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी ने अपने टोटल असेट्स और टोटल लायबिलिटी को अच्छी तरह से बैलेंस करके रखा हुआ है। 2023 में इस कंपनी के पास टोटल असेट्स 118 करोड़ के थे जो बढ़कर 2024 में 153 करोड़ हो गए हैं। अगर यह कंपनी इसी तरह अपने असेट्स को बढ़ाती है तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 2030 में इस तरह हो सकता है।
First Target: 150 Rs
Second Target: 172 Rs
Third Target: 194 Rs
Kritika Wires Share Price Target 2030 में लगभग ₹150 से लेकर 194 के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Nila Spaces Share Price Target
किसी भी कंपनी में निवेश करते समय उसे कंपनी के दोनों साइड को अच्छे से देखना चाहिए। इस कंपनी के नेगेटिव साइड यह है कि इस कंपनी का स्टॉक उसके बुक वैल्यू से लगभग 6 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। यह कंपनी अच्छा खासा प्रॉफिट देने के बाद भी अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का डिविडेंड नहीं देती है। अगर यह कंपनी इसी तरह काम करती रही तो 2040 में इस तरह टारगेट हो सकता है।
First Target: 460 Rs
Second Target: 520 Rs
Third Target: 650 Rs
Kritika Wires Share Price Target 2040 में लगभग ₹460 से लेकर 650 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Max Healthcare Share Price Target
यह कंपनी जिस प्रोडक्ट का उत्पादन करती है, यह प्रोडक्ट भविष्य में और ज्यादा मात्रा में उसे होने वाला प्रोडक्ट है। जैसे टेक्नोलॉजी बड़ी की वैसे-वैसे लोगों को वायर का उपयोग ज्यादा करना पड़ेगा। दुनिया कितनी भी डिजिटल होकर वायरलेस क्यों ना हो! लेकिन बेसिक नेटवर्क के लिए वायर की जरूरत हमेशा रहेगी। इसीलिए कृतिका वायर शेयर प्राइस टारगेट 2050 इस तरह हो सकता है।
First Target: 1480 Rs
Second Target: 1560 Rs
Third Target: 1650 Rs
Kritika Wires Share Price Target 2050 में लगभग 1480 रुपए से लेकर 1650 रुपए के बीच हो सकता है।
यह भी जरूर पढ़े : Goldstar Power Share Price
Years | Targets (Rs) |
---|---|
Kritika Wires Share Price Target 2025 | 26 to 44 |
Kritika Wires Share Price Target 2026 | 46 to 61 |
Kritika Wires Share Price Target 2027 | 65 to 83 |
Kritika Wires Share Price Target 2030 | 150 to 194 |
Kritika Wires Share Price Target 2040 | 460 to 650 |
Kritika Wires Share Price Target 2050 | 1480 to 1650 |
FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
1) Is Kritika Wires a good investment?
अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को इसी तरह बरकरार रखती है, तो इस कंपनी में निवेश करना अच्छा हो सकता है।
2) Is Kritika Wires debt free?
जी नहीं मार्च 2024 तक इस कंपनी के ऊपर कर्ज है। जिसे आप कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट में देख सकते हैं।
3) Who is the owner of Kritika wires?
कृतिका वायर्स कंपनी के ऑनर नरेश कुमार अग्रवाल है।
4) Kritika Wires Share Price Target 2025 में क्या हो सकता है?
कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी के वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए Kritika Wires Share Price Target 2025 में ₹26 से लेकर 44 रुपए के बीच हो सकता है।
5) Kritika Wires Share Price Target 2030 में क्या हो सकता है?
अगर यह कंपनी अपने वित्तीय स्थिति को नियंत्रित करती है तो Kritika Wires Share Price Target 2030 में 150 रुपए से लेकर 194 के बीच हो सकता है।
Conclusion ( सारांश )
हमने इस लेख में Kritika Wires Share Price Target 2025 से लेकर 2050 तक की सभी संभावनाएं बताने से पहले इस कंपनी के पिछले 10 सालों का वित्तीय एनालिसिस करने की कोशिश की है। इसी के साथ कंपनी के वर्तमान वित्तीय स्थिति को भी एनालिसिस किया गया है। यह के बाद आप खुद भी इस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस आसानी से कर सकोगे। इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर बाकी के दिए गए लेख मुफ्त में पढ़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
Disclamer ( डिस्क्लेमर )
ऊपर दी हुई सभी जानकारी एजुकेशनल परपज से दी गई है। हम आपके किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान को जिम्मेदार नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले। क्योंकि हम सेबी रजिस्टर सलाहगार नही है।

We have been investing and researching the stock market for the last 8 years. We try to provide free information on this website in simple language.
Contents
- 1 कृतिका वायर्स लिमिटेड कंपनी की जानकारी ( Kritika Wires Ltd Info )
- 2 Kritika Wires Ltd Current Financial Overview
- 3 Kritika Wires Share Price History
- 4 Kritika Wires Share Price Target 2025
- 5 Kritika Wires Share Price Target 2026
- 6 Kritika Wires Share Price Target 2027
- 7 Kritika Wires Share Price Target 2030
- 8 Kritika Wires Share Price Target 2040
- 9 Kritika Wires Share Price Target 2050
- 10 Summary of Kritika Wires Share Price Target 2025 to 2050
- 11 FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )
- 12 Conclusion ( सारांश )
- 13 Disclamer ( डिस्क्लेमर )
Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.