Undervalued large cap stocks India

दोस्तों शेयर बाजार में अगर आपको लॉन्ग टर्म के लिए शेर चाहिए, तो फिर उन शेयर्स को आपको वहां देखना होगा जहां बाकी लोगों की नजर नहीं है। जो शेयर्स न्यूज़ से दूर है, जो लाइमलाइट से बाहर है, और जो Undervalued large cap stocks India है । उनके बारे में हम इस लेख में बातचीत करेंगे।

यह कुछ ऐसे शेयर्स है, जो गजब के पॉपुलर है, और जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे हैं। लेकिन 2024 में इन शेयर्स के बारे में लोगों में काम चर्चा है।

इसीलिए अगर आप “Undervalued large cap stocks india” यह खोज रहे हैं, तो आप सही जगह आए हैं।

1) Antony Waste Handling Cell Limited

दोस्तों Undervalued large cap stocks india इस लेख में शेयर पहले नंबर पर आता है, क्योंकि इस शेयर का मार्केट वैल्यू 461 रुपए हैं। और ईश्वर का मार्केट कैप 1. 31 TCR है।

यह कंपनी  वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्रीज की कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2001 में हुई है। यह कंपनी रोड साफ रखने का काम करती है। किसी के साथ यह कंपनी वेस्ट मटेरियल से एनर्जी तैयार करती है। इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है।

भारत में सबसे बड़ी पांच म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में से एक मुंबई में 20 सालों से अच्छे रिकॉर्ड पर है।

Undervalued large cap stocks india (Antony Waste Handling Cell)

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का ROCE 15.5% है, और ROE 15.2% है।

2) कंपनी के शेर की बुक वैल्यू 188 रुपए है।

3) इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

4) कंपनी किसी भी प्रकार का डिविडेंड अपने निवेशकों को नहीं देती है।

5) कंपनी के प्रमोटर्स के पास 46.07% होल्डिंग है।

2) Eco Recycling Limited।

दोस्तों Undervalued large cap stocks india इस लेख में शेयर दूसरे नंबर पर आता है। क्योंकि यहां लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर 512 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और कंपनी का मार्केट का 989. 05 करोड रुपए है।

दोस्तों यह कंपनी भी एक बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है। लेकिन यह कंपनी E वेस्ट मैनेज करती है। यह कंपनी डाटा डिस्ट्रक्शन, रिवर्स लॉजिस्टिक्स, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एसेट डिपोजिशन इस प्रकार की सुविधा देने का काम करती है

यह कंपनी अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे आदि देशों की प्रगत कंपनियों की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर भारत में सुविधा देने की कोशिश कर रही है। यह कंपनी लगभग 120 देश में काम कर रही है।

Undervalued large cap stocks india (Eco Recycling Limited)

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बातें

1) इस कंपनी का ROCE 7.63% है, और ROE 8.57% है।

2) कंपनी के शेर की बुक वैल्यू 29.9 रुपए है।

3) इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

4) यह कंपनी भी किसी भी प्रकार का डिविडेंड अपने निवेशकों को नहीं देती है।

5) इस कंपनी पर बहुत कम कर्जा है।

6) कंपनी में पिछले 5 सालों में लगभग 57. 6% का CAGR दिया है।

3) Asian Paints Limited

दोस्तों Undervalued large cap stocks india इस लेख में शेयर तीसरे नंबर पर आता है। क्योंकि यहां लेख लिखते समय इस कंपनी का शेयर प्राइस  2856. 65 रुपए ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट का 2.73 Lcr है।

इस कंपनी की स्थापना देश आजाद होने से पहले 1942 में हुई है। कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है। हम सभी को पता है कि यह कंपनी रंग तैयार करने का काम करती है।

मार्केट में यह एक जानी-मानी कंपनी है। लेकिन आजकल यह कंपनी एक अनपापुलर दौर से गुजर रही है। इस कंपनी के फंडामेंटल्स पर नजर डालने से आपको पता चलेगा कि इस कंपनी की स्थिति मार्केट में क्या चल रही है।

Undervalued large cap stocks india (Asian Paints)

चलिए जानते हैं  Asian Paints कंपनी के बारे में Imp बाते

1) इस कंपनी का ROCE 34.4% है, और ROE 27.7% है।

2) कंपनी के शेर की बुक वैल्यू 173 रुपए है।

3) इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

4) इस कंपनी का PE ratio 50 रुपए है। इस कंपनी का पीई रेशों 50 होने के बावजूद विद्या कंपनी एक Undervalued कंपनी है। क्योंकि यह रेशों इससे भी ज्यादा था।

5) इस कंपनी का मार्केट में बहुत अच्छा नाम है। हर एक शहर में इस कंपनी के प्रोडक्ट आपको बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं।

6) कंपनी अपने सभी निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देती है।

4) LTIMindtree Limited 

दोस्तों Undervalued large cap stocks india इस लेख में शेयर चौथे नंबर पर आता है। क्योंकि इस कंपनी का शेयर प्राइस यह लेख लिखते समय 4939 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और इस कंपनी का मार्केट कैप 1.46LCr है।

इस कंपनी की स्थापना 23 दिसंबर 1996 हुई है। कंपनी का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है।

दोस्तों यह LNT की एक सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी IT फील्ड में काम करती है। एप्लीकेशन डेवलप्ड करना, मेंटेनेंस करना, एप्लीकेशन का आउटसोर्सिंग करना आदि प्रकार के काम यह कंपनी करती है।

Undervalued large cap stocks india (LTIMindtree)

कंपनी के बारे में कुछ ध्यान देने लायक बाते

1) इस कंपनी का ROCE 37.7% है, और ROE 28.6% है।

2) कंपनी के शेर की बुक वैल्यू 610 रुपए है।

3) इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10  रुपए है।

4) यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देती है।

5) कंपनी का PE ratio 31.8 है।

6) है पिछले 5 सालों में कंपनी में 31. 7% का अच्छा CAGR दिया है।

FAQ

1) Undervalued large cap stocks india?
LTIMindtree, Eco Recycling Limited, Asian Paints, Antony Waste Handling Cell यह कुछ कंपनियां है जिनके स्टॉक अभी यह लेख लिखते समय Undervalued है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने आपके लिए कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर्स खोज कर निकले हैं, जो 2024 के शुरुआत से लोगों के नजर से थोड़ी दूर चले गए हैं, और undervalued है। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Undervalued stocks की जानकारी मिलने के बाद भी खुद एक बार रिसर्च जरूर करनी चाहिए। और हो सके तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Jai Balaji Share Price Target 2025 to 2050 Ksolves Share Price Target 2025 to 2050 Inventure Share Price Target 2025 to 2050 PMC Fincorp Share Price Target 2025 to 2050 Integra Essentia Share Price Target 2025 to 2050